पति की मार, पाक बॉर्डर क्रॉस, गूगल से देखा रास्ता… बार-बार घुमा रही पाकिस्तानी महिला, ऐसे राज उगलवाएगी सेना

Last Updated:March 19, 2025, 08:18 IST
Pakistani Woman Entered In Rajasthan: पाकिस्तानी महिला के राजस्थान में बॉर्डर पार कर आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं. अब उसकी मोबाइल हिस्ट्री से चौंकाने वाली खुलासे हुए हैं.
पाकिस्तानी महिला से पूछताछ जारी.
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी महिला ने राजस्थान में बॉर्डर पार किया.महिला ने गूगल मैप से रास्ता देखा और भारत में प्रवेश किया.सेना महिला का दिमागी परीक्षण करने की तैयारी में है.
श्रीगंगानगरः राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पाक बॉर्डर पार कर आई महिला अपने बयानों से बार-बार सुरक्षा एजेंसियों को घुमा रही है. कथित तौर पर वह पति की घरेलू हिंसा से पीड़ित होकर भागी और बॉर्डर पार कर गई. जबकि उसका ससुराल बलूचिस्तान में है. 32 साल की महिला ने उसकी पहचान अमारा उर्फ हमारा बताई, लेकिन अब उसके मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री सामने आने के बाद कहानी ने नया मोड ले लिया. ऐसे में सेना उसका दिमागी परीक्षण करने की तैयारी में है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर के पास सोमवार को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद 32 साल की पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया गया. मंगलवार को श्रीगंगानगर में स्थानीय पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की. महिला ने अपना नाम हमारा बताया. वह बलूचिस्तान के केच जिले के दघरी खान गांव से होने का दावा करती है. उसने कहा कि उसका ओमान में रहने का इतिहास है. पूछताछ के दौरान, उसने दावा किया कि वह बलूचिस्तान में से अपने पति वसीम की घरेलू हिंसा से भाग रही थी और भारत में शरण की गुहार लगा रही थी.
हालांकि, शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उसके मोबाइल फोन की गहन जांच कर रही हैं. उसकी यात्रा के इतिहास की जांच कर रही हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “उसने गूगल पर भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में खोज की और पाया कि यहां पाकिस्तान की तुलना में स्थिति काफी बेहतर है. इससे प्रभावित होकर उसने भारत भागने का फैसला किया.” उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया और भारत में प्रवेश किया.
सूत्रों ने कहा कि महिला ने दावा किया कि उसका पति बलूचिस्तान और मस्कट में एक दुकान चलाता है. बलूचिस्तान में लगातार घरेलू दुर्व्यवहार के कारण, वह कराची में अपने माता-पिता के घर चली गई. जहां से उसने भारत भागने का फैसला किया. श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने कहा कि अनूपगढ़ के पास विजेता सीमा चौकी पर भारतीय क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश के बाद महिला को बीएसएफ ने अनूपगढ़ पुलिस को सौंप दिया.
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 08:18 IST
homerajasthan
पाक बॉर्डर क्रॉस, गूगल से देखा रास्ता… बार-बार घुमा रही पाकिस्तानी महिला