Rajasthan Live News : आज कोटा को मिलेगी नई ट्रेन, जयपुर में रहेगी IPL मैच की धूम, गर्मी जमकर ढहाएगी सितम!

Last Updated:April 13, 2025, 10:26 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज राजधानी जयपुर में आईपीएल मैच की धूम रहेगी. जयपुर में यह मैच RR बनाम RCB के बीच होगा. कोटा को दिल्ली-कोटा-अंबेडकर नगर नई ट्रेन का तोहफा मिल…और पढ़ें
ट्रेन को आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
हाइलाइट्स
कोटा को नई दिल्ली-कोटा-अंबेडकर नगर ट्रेन का तोहफा मिला.जयपुर में आज RR बनाम RCB का आईपीएल मैच होगा.राजस्थान में अगले 4-5 दिन गर्मी का प्रकोप रहेगा.
Rajasthan News Live Update : राजस्थान को आज एक नई ट्रेन मिलने जा रही है. यह ट्रेन दिल्ली-कोटा-अंबेडकर नगर चलेगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज रात 10 बजे इस ट्रेन को कोटा से हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे. ट्रेन पहले दिन वन वे ट्रिप के रूप में कोटा से नई दिल्ली जाएगी. उसके बाद 14 अप्रेल यानी सोमवार से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन से दिल्ली और उज्जैन-इंदौर की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. इस ट्रेन को लेकर कोटावासियों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है.
Jaipur News Live Update : राजधानी जयपुर में आज आईपीएल का मैच होने जा रहा है. यह मैच RR और RCB के बीच खेला जाएगा. मैच एसएमएस स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. 18 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 24 हजार दर्शक बैठ सकेंगे. आज रविवार होने के कारण मैच देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ने के आसार हैं. इस आईपीएल सीजन का जयपुर में यह पहला मैच हो रहा है. जयपुर में 13 अप्रैल से 16 मई के बीच 5 मैच खेले जाएंगे. जयपुर में मुख्य आकर्षण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विराट कोहली होंगे.
Rajasthan News Live Update : गर्मी आज फिर जमकर सताने वाली हैराजस्थान में अप्रैल माह में ही पड़ रही जबर्दस्त गर्मी आज भी जमकर सताएगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाने के कारण अब सूर्यदेव और उग्र होंगे. इसके कारण आज से अगले 4-5 दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार हैं. जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पेल शुरू होगा. लिहाजा लोग गर्मी से बचाव करके रखें.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 10:26 IST
homerajasthan
आज कोटा को मिलेगी नई ट्रेन, जयपुर में रहेगी IPL मैच की धूम, गर्मी ढहाएगी सितम!