Business
hybrid car vs electric buyers liking hybrid cars more than electric cars | छोटी कारों से ग्राहकों का किनारा, ई-कारों से अधिक पसंद की जा रही हैं हाइब्रिड कारें
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 08:47:21 am
हाइब्रिड कार बाजार में मारुति का दबदबा सबसे ज्यादा है। कार बाजार में माइल्ड हाइब्रिड कारों का वर्चस्व भी तेजी से बढ़ रहा है।
कारों की खरीदारी का ट्रेंड तेजी से बदला है। लोग अब छोटी कारों से किनारा कर रहे हैं और महंगी व प्रीमियम कारों खासकर एसयूवी को तरजीह दे रहे हैं। सितंबर तिमाही में 3.6 मीटर से छोटी कारों की बिक्री 54.5% घटकर 35,000 यूनिट रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 77,000 यूनिट रही थी। वहीं एंट्री लेवल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 39% घटी है। साथ लोगों का पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के प्रति रुझान में भी बदलाव आया है। इलेक्ट्रिक कारों की जगह अब हाइब्रिड कारें लोगों को पसंद आ रही हैं।