हैदराबाद ब्रिटिश रेजिडेंसी: किर्कपैट्रिक-खैर-उन-निसा की प्रेम कहानी

Last Updated:November 14, 2025, 14:34 IST
आगरा का ताजमहल प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद में भी प्रेम की एक अनोखी मिसाल छिपी है? दक्षिण भारत के इस शहर में स्थित ब्रिटिश रेजिडेंसी की इमारत न केवल वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह एक अद्भुत प्रेम कहानी की भी साक्षी है. यह 220 साल पुरानी इमारत है.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद. आगरा का ताजमहल प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद में भी प्रेम की एक ऐसी ही अनोखी मिसाल छिपी है. दक्षिण भारत के इस शहर में स्थित ब्रिटिश रेजिडेंसी की इमारत अक्सर पर्यटकों की नज़रों से ओझल रह जाती है, लेकिन इसका इतिहास उतना ही रोमांचक और भावुक कर देने वाला है. यह 220 साल पुरानी भव्य इमारत न सिर्फ वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है, बल्कि यह एक ऐसी अद्भुत प्रेम कहानी को भी समेटे हुए है, जो संस्कृतियों और कालखंडों के बीच एक सेतु बनाती है.
इमारत का गौरवशाली इतिहासइस ऐतिहासिक ब्रिटिश रेजिडेंसी के इंचार्ज सतीश कुमार बताते हैं कि इस हवेली का निर्माण जेम्स अकिलीज किर्कपैट्रिक ने सन् 1803 में करवाया था, जो उस समय ब्रिटिश एंबेसी के रूप में कार्य करती थी. वे बताते हैं कि यहां देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं. इमारत का जीर्णोद्धार 2015 से 2022 के बीच किया गया और 2022 में इसे आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया.
एक प्रेम कहानी जो इतिहास बन गईब्रिटिश रेजिडेंसी सिर्फ एक आवास या कार्यालय नहीं थी बल्कि यह एक असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी और श्रद्धांजलि थी. सन् 1797 से 1805 तक हैदराबाद में ब्रिटिश रेजिडेंट रहे कर्नल जेम्स किर्कपैट्रिक ने यह हवेली अपनी हैदराबादी पत्नी खैर-उन-निसा के लिए बनवाई थी. ब्रिटिश साम्राज्य की महत्वाकांक्षाओं से प्रेरित किर्कपैट्रिक न केवल राजनीतिक सफलताओं से, बल्कि हैदराबाद के निजाम के परिवार की इस कुलीन महिला की शालीनता और सुंदरता से भी अभिभूत हो गए थे. उनका यह प्रेम केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों का मिलाप बन गया.
कैसे पहुँचें?हैदराबाद की इस ऐतिहासिक ब्रिटिश रेजिडेंसी तक पहुंचना बहुत आसान है. सुल्तान बाजार मेट्रो स्टेशन से यह महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित है. आप बस द्वारा या अपने निजी वाहन से भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं और इस खूबसूरत प्रेम और इतिहास की धरोहर को निहार सकते हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
November 14, 2025, 14:34 IST
homeandhra-pradesh
जानिए हैदराबाद के इस ताजमहल में छुपी है किसकी प्रेम कहानी, पढ़िए पूरी खबर



