Hyderabad cheap laptop sale | Dilsukhnagar viral video | 4000 rupees laptop Hyderabad | Hyderabad stampede news | Dilsukhnagar crowd chaos | Hyderabad public panic video

Last Updated:December 31, 2025, 17:02 IST
4000 rupees laptop Hyderabad: हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में ₹4000 में लैपटॉप मिलने की खबर ने भारी अफरा-तफरी मचा दी. सस्ते सौदे के लालच में बड़ी संख्या में लोग एक दुकान के बाहर जुट गए, जिससे हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस दौरान कई लोग गिर पड़े और यातायात भी प्रभावित हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में रविवार 28 दिसंबर को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के बाहर सस्ते लैपटॉप की सेल ने हिंसक मोड़ ले लिया. मात्र 4,000 रुपये में लैपटॉप मिलने की खबर जैसे ही फैली स्टोर के बाहर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जो अंततः एक बड़ी भगदड़ में तब्दील हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल संबंधित इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर ने विज्ञापन दिया था कि वे एक सीमित समय के लिए भारी डिस्काउंट पर लैपटॉप बेचेंगे. रविवार सुबह होते-होते लोगों की लंबी कतारें मुख्य सड़क तक पहुँच गईं. चिलचिलाती धूप और घंटों के इंतजार ने लोगों के धैर्य का बांध तोड़ दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब भीड़ को पता चला कि यह ऑफर केवल पहले 10 से 15 ग्राहकों के लिए ही सीमित था.
जैसे ही स्टोर के दरवाजे खुले कम कीमत पर लैपटॉप हथियाने की होड़ मच गई. लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रहे थे और कतारें पूरी तरह बिखर चुकी थीं.
पुलिस की कार्रवाई और स्टोर पर तालाबंदीआयोजकों की ओर से भीड़ प्रबंधन या सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. कतार में खड़ी महिलाओं और बुजुर्गों को भारी भीड़ के दबाव के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची.
भीड़ इतनी अनियंत्रित थी कि पुलिस को बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत दुकान को अस्थायी रूप से बंद करवा दिया. पुलिस अधिकारियों ने स्टोर मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि केवल मुनाफे और मार्केटिंग के चक्कर में लोगों की जान को जोखिम में डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस घटना ने एक बार फिर लुभावने विज्ञापनों और सेल के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्टोर के खिलाफ सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 31, 2025, 17:02 IST
homeandhra-pradesh
हैदराबाद के दिलसुखनगर में मची भगदड़, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश



