हैदराबाद: ईडी ने 14 करोड़ का प्राइवेट जेट जब्त किया.

Last Updated:March 08, 2025, 11:58 IST
ED Seizes Business Jet: प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद स्थित कंपनी फाल्कन ग्रुप और उसके सीएमडी अमर दीप कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट जब्त किया है.
ईडी एक नामी उद्योगपति का प्राइवेट जेट जब्त किया है.
हाइलाइट्स
ईडी ने 14 करोड़ का प्राइवेट जेट जब्त किया.फाल्कन ग्रुप के सीएमडी अमर दीप कुमार पर आरोप.जेट का उपयोग कर देश से भागने की कोशिश की.
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस की जांच के दौरान एक प्राइवेट जेट को जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई हैदराबाद स्थित एक कंपनी और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर कई निवेशकों को करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले में ठगा था.
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला स्थानीय पुलिस की एफआईआर से जुड़ा है, जो फाल्कन ग्रुप (कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड), इसके सीएमडी अमर दीप कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुमार ने उक्त जेट का उपयोग कर देश से भागने की कोशिश की. कुमार या उनकी कंपनी से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए तुरंत संपर्क नहीं हो सका.
ईडी के हैदराबाद कार्यालय के अधिकारियों ने पाया कि 8-सीटर बिजनेस जेट ‘N935H हॉक 800A’ (जो कुमार की कंपनी का है) शुक्रवार को शमशाबाद के हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था.
16 लाख डॉलर में खरीदा गया विमानईडी अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत जेट की तलाशी ली, जिसे 2024 में लगभग 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया था. इस दौरान वहां मौजूद क्रू और कुमार के कुछ करीबी सहयोगियों के बयान भी दर्ज किए गए.
कुमार की प्राइवेट चार्टर कंपनी प्रेस्टिज जेट्स इंक के स्वामित्व वाले इस बिजनेस प्लेन को जब्त कर लिया गया है. एजेंसी का मानना है कि यह जेट कथित पोंजी योजना के अपराध की आय से खरीदा गया था.
ईडी ने कस्टम विभाग से जेट की मूवमेंट के बारे में सामान्य घोषणा मांगी, जिसके बाद पाया गया कि कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने 22 जनवरी को उक्त विमान से देश छोड़ा था. कथित निवेश धोखाधड़ी की राशि लगभग 850 करोड़ रुपये है. ED ने इस मामले में पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है.
First Published :
March 08, 2025, 11:58 IST
homenation
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई, नामी बिजनेस मैन का प्राइवेट जेट जब्त