Hyderabad haunted house | Kundanbagh haunted bungalow | haunted places in Hyderabad | scary places Hyderabad | Kundanbagh horror story | ghost stories Hyderabad | haunted bungalow Kundanbagh

Last Updated:December 25, 2025, 14:42 IST
Hyderabad Haunted House: हैदराबाद का कुंदनबाग बंगला देश के सबसे डरावने और रहस्यमयी स्थानों में गिना जाता है. कहा जाता है कि इस बंगले में मोमबत्ती लेकर रूहें घूमती नजर आती हैं और रात के समय अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां कई अलौकिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते लोग सूरज ढलते ही इस इलाके से दूर रहते हैं. कुंदनबाग की कहानी आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है.
हैदराबाद: हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित कुंदनबाग हाउस की कहानी केवल एक शहरी किंवदंती नहीं है बल्कि यह खौफ और रहस्य का वो मिश्रण है जो आज भी लोगों की रूह कंपा देता है. कुंदनबाग की यह दास्तान किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती है.
कुंदनबाग की कहानी साल 2002 में तब सुर्खियों में आई जब एक दोमंजिला बंगले में रहने वाली एक महिला और उसकी दो बेटियों के अजीबोगरीब व्यवहार ने पड़ोसियों को डराना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक वे महिलाएं अक्सर रात के सन्नाटे में घर की बालकनी में काले कपड़े पहनकर मोमबत्तियां लेकर घूमती थीं. कभी-कभी वे घर के बाहर कचरे में खून की बोतलें फेंकती थीं और अजीबोगरीब आवाजें निकालती थीं जिससे पूरे इलाके में तंत्र-मंत्र और काले जादू की खबरें फैल गईं.
खौफनाक खुलासाइस कहानी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब एक चोर चोरी के इरादे से इस घर में घुसा. अंदर जाते ही वह दहशत से चीखता हुआ बाहर भागा. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था. बिस्तर पर मां और दोनों बेटियों के सड़े-गले शव पड़े थे.
सबसे चौंकाने वाली बात फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार उन तीनों की मौत करीब 6 महीने पहले ही हो चुकी थी. लेकिन पड़ोसियों का दावा था कि उन्होंने उन महिलाओं को मौत की अनुमानित तारीख के कई महीनों बाद तक बालकनी में मोमबत्ती जलाते देखा था.
रूहानी गतिविधियांआज भी यह बंगला वीरान पड़ा है. लोग बताते हैं कि रात के समय यहां से रोने की आवाजें और मोमबत्ती की मद्धम रोशनी दिखाई देती है. इसी खौफनाक हकीकत के कारण फियर फाइल्स जैसे शो में भी इस घटना का नाट्य रूपांतरण किया गया.
क्या यह सच है?हालांकि विज्ञान रूहों की मौजूदगी को नकारता है, लेकिन कुंदनबाग हाउस के साथ जुड़ी टाइम गैप की गुत्थी आज भी अनसुलझी है. हैदराबाद की सड़कों पर आज भी इस बंगले का जिक्र होते ही सन्नाटा पसर जाता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 25, 2025, 14:42 IST
homeandhra-pradesh
हैदराबाद का सबसे डरावना बंगला! कुंदनबाग में मोमबत्ती लेकर घूमती रूहें



