Hyderabad sees bumper supply of Kashmiri Apples | Price Drop

Last Updated:October 23, 2025, 10:31 IST
Hyderabad Fruits Market: हैदराबाद के बाजारों में कश्मीरी सेबों की भरमार और ट्रकों की रोजाना आवक से कीमतों में गिरावट आई है. बंपर पैदावार के चलते उपभोक्ताओं को ताजगी के साथ अच्छे दाम पर सेब उपलब्ध हो रहे हैं, जिनमें रेड डिलीशियस और गोल्डन डिलीशियस प्रमुख हैं.
हैदराबाद: हैदराबाद के फल बाजारों में कश्मीरी सेबों की भरमार देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. शहर की प्रमुख बटासिंगाराम फल मंडी में हर रोज कश्मीर से सेबों से लदे ट्रकों की आवक हो रही है. इस वजह से हैदराबाद के बाजारों में सेब की कीमतों में काफी गिरावट आई है और आम उपभोक्ताओं को ताजगी के साथ अच्छे दाम पर फल उपलब्ध हो रहे हैं. यह आपूर्ति की निरंतरता और गुणवत्ता के कारण बाजार में एक सकारात्मक बदलाव है.
कश्मीर में इस साल सेब की बंपर पैदावार हुई है, जिससे न केवल उत्तरी भारत, बल्कि हैदराबाद तक ताजे सेब रिकॉर्ड मात्रा में पहुँच रहे हैं. अगस्त के अंत में हिमाचल प्रदेश के सेब बाजार में आना शुरू हुए थे और अक्टूबर से कश्मीरी सेबों का प्रमुख सीजन शुरू हो गया है. मंडी अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से कुल 19 टन सेब हैदराबाद पहुंचे, जिनमें अधिकांश कश्मीर के थे. नवंबर से जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगभग ढाई हजार ट्रक हैदराबाद पहुंचते हैं, जिससे शहर में सेब की आपूर्ति सुचारू रहती है.
कश्मीरी और हिमाचली सेबों की किस्में
हैदराबाद के बाजारों में इस समय विभिन्न प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली सेब किस्में उपलब्ध हैं:
कश्मीर से: कुल्लू डिलीशियस, महाराजा, रेड डिलीशियस समेत एक दर्जन से अधिक किस्में आ रही हैं.
हिमाचल प्रदेश से: रॉयल डिलीशियस और गोल्डन डिलीशियस जैसी उच्च गुणवत्ता वाली किस्में बाजार में मिल रही हैं.
आमतौर पर अगस्त-सितंबर में सेबों की कीमतें अधिक होती हैं, लेकिन अक्टूबर से लगातार ट्रकों की आवक के चलते कीमतों में स्थिरता और गिरावट देखी जा रही है.
सेब की कीमतें और बाजार की स्थितिबाजार में सेब की आपूर्ति अब काफी व्यवस्थित हो गई है. एक ट्रक में औसतन 600 से 1,000 पेटियां होती हैं, और हर पेटी में 50 से 180 सेब हो सकते हैं, जो आकार के अनुसार निर्भर करता है.
फिलहाल खुदरा बाजार में एक अच्छे सेब की औसत कीमत लगभग ₹15 है.
वहीं, सड़क किनारे फल विक्रेता थोक में खरीदकर ₹50 किलो के हिसाब से भी सेब सस्ते में उपलब्ध करा रहे हैं.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी हफ्तों में अगर आवक इसी तरह बनी रही तो कीमतों में और अधिक नरमी आ सकती है.
उपभोक्ताओं के लिए राहतकश्मीरी सेबों की बंपर आवक से न केवल कीमतों में राहत मिली है, बल्कि उपभोक्ताओं को ताजगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो रही है. फल प्रेमियों के लिए यह समय सबसे बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि बाजार में सेबों की भारी उपलब्धता ने उपभोक्ताओं के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
October 23, 2025, 10:31 IST
homeandhra-pradesh
: हैदराबाद में कश्मीरी सेबों की बंपर आवक, कीमतें हुईं कम



