Hydroponic Technique: अब बिना मिट्टी के सब्जी उगाने की तकनीक सीखेंगे स्कूल के बच्चे | Hydroponic Technique, Agriculture In school level, delhi schools
विशेष कार्यशाला में बच्चे सीखेंगे बागवानी (Delhi Schools)
समग्र शिक्षा के तहत दिल्ली के 100 स्कूल में हाइड्रोपोनिक सिस्टम स्थापित होगा और कार्यशाला के जरिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल में छात्र इस तकनीक को सीख पाएं इसके लिए विशेष कार्यशाला आयोजित होंगी, जिनमें नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
सभी स्कूल में जिलास्तर पर ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इसके लिए नोडल प्रभारी तैनात किए जाएंगे। शिक्षकों को अपनी कक्षा के छात्रों के साथ कार्यशाला में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल के मुखिया को हाइड्रोपोनिक सिस्टम के लिए उचित स्थान की तलाश करने के लिए कहा गया है।
हाइड्रोपोनिक सिस्टम से छात्र क्या-क्या सीखेंगे?
- बिना जमीन के खेती कैसे करें
- सब्जियों में पीएच लेवल व पोषक तत्वों के प्रबंधन के बारे में बताया जाएगा
- पौधों को सही पोषक तत्व संबंधित जानकारी दी जाएगी
- पानी की रीसाइक्लिंग करना सीखेंगे
क्या होता है हाइड्रोपोनिक सिस्टम? (What is Hydroponic Technique)
हाइड्रोपोनिक सिस्टम (Hydroponic System) एक आधुनिक तकनीक है। इस तरह के खेती में अब जमीन की जरूरत नहीं है। इस पद्धति की मदद से बालू और कंकड़ों के बीच, प्लास्टिक की नालियों में पौधों को उगाना सीखा जाता है। इस तकनीक में जमीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए पोषण तत्व पर अधिक महत्व दिया जाता है। इस अनुसार, हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पौधों की ग्रोथ लिए पोषक तत्व और खनिज पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है।