‘मुझे बेहतर इंसान, बेहतर रिश्ते और एक्टर…’ रोनित रॉय ने फैमिली के लिया उठाया 1 कदम, लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Last Updated:November 22, 2025, 23:32 IST
रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सोशल मीडिया से दूरी बनाने का ऐलान किया, परिवार संग क्वालिटी टाइम और नई शुरुआत की तैयारी में हैं, जल्द वापसी का वादा किया. उन्होंने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा कि वह बेहतर एक्टर और रिश्ते बनाने के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं.
रोनित रॉय फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ronitboseroy)
मुंबई. टीवी और फिल्मों में शानदार काम कर अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग बनाने वाले एक्टर रोनित रॉय ने अचानक अपने फैंस को चौंकाते हुए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने फैंस को टोटल सोशल मीडिया सेपरेशन की जानकारी दी. एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए रोनित ने बताया कि वह कुछ समय के लिए पूरी तरह डिजिटल वर्ल्ड से अलग होना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द वापसी करेंगे.
रोनित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और नई शुरुआत करने की तैयारी में हैं. उन्होंने लिखा, “हेलो दोस्तों, मैं जो कहने जा रहा हूं, वो ढेरों प्यार और नरमी के साथ है. आप सब जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. मैं आपके पोस्ट्स देखता हूं, लाइक और कमेंट करता हूं और जितना हो सके रिप्लाई भी करता हूं. लेकिन अब मैं जिंदगी के उस मोड़ पर हूं, जहां मुझे अपने और अपने परिवार के लिए एक नए रास्ते की तलाश है. एक ऐसा रास्ता जो मुझे बेहतर इंसान, बेहतर रिश्ते और बेहतर एक्टर बनाए.”
View this post on Instagram



