मैं पुलिसवाला, चलो मेरे साथ…महिला को थाना के पास वाले होटल ले गया शख्स और कर दिया कांड, अब सीसीटीवी खंगाल रही पटना पुलिस

हाइलाइट्स
खुद को पुलिसकर्मी बताकर पटना के मीठापुर में महिला से दुष्कर्म. जक्कनपुर थाना से थोड़ी दूर मीठापुर बस स्टैंड के पास होटल की घटना. जक्कनपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पटना पुलिस.
पटना. एक शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उत्तर प्रदेश की एक महिला के साथ पटना में रेप किया. इस सनसनीखेज मामले में ब्लैकमेलिंग का भी खुलासा हआ है. बताया जा रहा है कि रेप की बात को छुपाने के लिए उसने अब पीड़ित महिला से 50 हजार की डिमांड भी कर दी है. घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल की है. महिला को आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
दर्ज एफआईआर में महिला ने आरोपी के मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है. पटना पुलिस के अधिकारियों की मानें तो घटना की जांच की जा रही है. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा महिला द्वारा जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख एफआईआर में किया गया है, उसकी भी जांच पुलिस कर रही है. पीड़ित महिला रामकृष्ण नगर इलाके में रहती है और वह एक बैंक में चतुर्थ वर्गीय पद पर काम करती है.
पीड़ित ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि बीते 4 नवंबर को शाम करीब 7:30 बजे वह चिरैयाटांड़ पुल के पास चिकन खरीदने गई थी. इसी बीच वहां एक शख्स बाइक से पहुंच बाइक सवार ने महिला को बताया कि उसकी भाभी स्टेट बैंक आफ इंडिया में अधिकारी है, वह उसे ज्यादा रुपए की नौकरी भी लगवा देगा. भाभी से मिलवाने की बात कह कर आरोपी महिला को लेकर एक होटल में चला गया, जहां कमरे में बंद कर उसने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 13:08 IST