मैं भी डाइवोर्स ले रहा हूं, जब TT का लड़की पर आया दिल, पहले जमकर किया रोमांस, और फिर…
चेन्नई: भारत में ट्रेन में सफर काफी मजेदार होता है. सफर में कई ऐसे लोग मिल जाते हैं कि पता ही नहीं चलता है कि गंतव्य पर कब पहुंच गए. सफर में अंजान लोगों से भी दोस्ती जाती है. हालांकि, ट्रेन की दोस्ती काफी दिल के काफी करीब हो जाती हैं और जीवन भर की यारी में बदल जाती हैं. लेकिन, कभी-कभी ये दोस्ती बुरा सपना भी साबित होता है. ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरु से चेन्नई जाने वाली तलाकशुदा महिला के साथ. टिकट परीक्षक (टीटीई) को शादी का वादा कर 65 लाख रुपये ठग लिए बल्कि उसका शारीरिक शोषण भी किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बेंगलुरु से चेन्नेई जाने के दौरान ट्रेन में महिला की टिकट चेकर 41 साल के शंकर मोहन से दोस्ती हो गई. बातों-बातों में उसने बताया कि वह तलाकशुदा है, मगर वह टीटी के इरादे को भांप नहीं पाई. महिला की बातें सुनकर उस टीटी ने तपाक से कहा कि वह भी तलाक लेने वाला है. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर नजदीकियां बढ़ीं. महिला के शिकायत के अनुसार दोनों के बीच कई मौकों पर दोनों के शारीरिक संबंध भी बने. दोनों गहरे प्रेम में थे. लेकिन, मोहन का इरादा कुछ और ही था.
टीटीई शंकर मोहन ने महिला से प्रेम का खूब फायदा उठाया. शादी का झांसा देता रहा. दोनों के बीच 5 महीने तक प्रेम-प्रसंग चलता रहा. इस दौरान वह बहाना करके उससे पैसे ऐंठता रहा. लड़की प्रेम थी, इस बीच उसने उसे तकरीबन 65 लाख रुपये दे दिए. इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने से महिला कई बार प्रेग्नेंट भी हुई. उसे कई बार गर्भपात करना पड़ा.
समय बीतता गया. दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ता गया. लेकिन, इस बीच महिला ने उसके व्यवहार में कुछ बदलाव नोटिस किया. जब वह शादी की बात करती थी, टीटीई बचने की कोशिश करने लगा. इस पर महिला खफा होकर अपने पैसे वापस मांगे. इसपर वह भड़क गया. महिला के शिकायत के अनुसार, उसने महिला को मारने की धमकी दी. वेपेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर शंकर मोहन को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
Tags: Love, Love affair, Train news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:31 IST