‘मैं तो इंस्पेक्टर हूं…’ कंधे पर 3 स्टार, वर्दी में था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

Last Updated:March 10, 2025, 23:00 IST
Sikar Latest News : सीकर के जीणमाता मंदिर थाना इलाके के उदयपुरा बस स्टैंड पर एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर कंधे पर थ्री स्टार लगाए हुए खड़ा हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ तो उसे टोका. युवक ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर…और पढ़ें
सीकर में पुलिस की वर्दी में कंधे पर तीन स्टार लगाए फर्जी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार…
संदीप हुड्डा. सीकर. सीकर में एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजस्थान पुलिस की वर्दी में कंधे पर तीन स्टार, टोपी पर आईपीएस और पैरों में लाल जूते पहनकर घूमता था. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ा. जांच में सामने आया कि 2020 में अपनी पत्नी का मर्डर कर चुका है. इसके अलावा जयपुर-भीलवाड़ा में भी ठगी कर चुका है.
जीणमाता थानाधिकारी दलीप सिंह ने बताया- पिछले करीब तीन-चार दिन से सूचना मिल रही थी कि इलाके में एक पुलिसकर्मी घूम रहा है. जीणमाता मंदिर में दर्शन करने भी गया था. मुखबिर की सूचना पर उदयपुरा बस स्टैंड पर पहुंचे. वहां दुकानों के आगे एक आदमी राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने हुए खड़ा था. उसकी वर्दी पर थ्री स्टार और टोपी पर आईपीएस लिखा हुआ था. साथ ही वर्दी पर लगी डोरी भी अलग थी. उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
पति के साथ घर पर थी महिला, प्रेमी से बोली – ‘मेरे साथ जंगल में….’, सुनते ही हो गया खुश, और फिर
जानकारी के मुताबिक, 7 मार्च को मुखबिर ने सूचना दी. पुलिस टीम उदयपुरा बस स्टैंड पहुंची. दुकानों के सामने एक आदमी राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने हुए खड़ा था. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश चौधरी (31) निवासी नारेडा, फागी बताया. आरोपी ने बताया कि वह कोतवाली थाना सीकर में तैनात है. यह भी दावा किया कि वह दो-तीन महीने पहले ही भर्ती हुआ है. पुलिस टीम ने सीकर के कोतवाली थाना इंचार्ज का नाम बताने को कहा तो वह घबरा गया और चुप्पी साध ली.
बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, मैसेज में लिखा आई लव यू, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने
पुलिस ने आईडी और पुलिस कार्ड मांगा. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह राजस्थान पुलिस में नौकरी नहीं करता. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर धौंस जमाता था. सीकर समेत अन्य कई धार्मिक स्थलों पर जाकर वीआईपी ट्रीटमेंट लेता था. लोगों से पैसे ऐंठता था.
बार-बार मामा को घर बुलाती थी भांजी, करती थी घंटों मुलाकात, पति को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…
आरोपी ने जयपुर में मनोज आसीवाल से 5 लाख और कोतवाली में प्रभुदयाल से बैंक कर्मचारी बनकर 1 लाख रुपए ठग लिए. भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक मोबाइल दुकान पर जाकर खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर 18 हजार रुपये ऐंठ लिए. पुलिस की पूछताछा में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि आरोपी की पत्नी सुनीता 28 मार्च 2020 को मकान के सामने संदिग्ध अवस्था में मृत अवस्था में मिली थी. ससुरालवालों ने फागी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 22:58 IST
homerajasthan
वर्दी में था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता