मैं सांसद हूं… महिला की पहचान सुन हरकत करते रहे पुलिसवाले, आधी रात लगाई गाड़ियों की लाइन, SP लेंगे ताबड़तोड़ एक्शन

Last Updated:March 05, 2025, 11:18 IST
Alwar News: अलवर में पुलिसवालों की चेकिंग के दौरान अचानक इलाके की सांसद मौके पर जा पहुंचीं. उनको देखकर भी पुलिसकर्मी हरकत से बाज नहीं आए. अब एसपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.
सांसद संजना जाटव ने एसपी को शिकायती पत्र लिखा.
हाइलाइट्स
महिला सांसद ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.एसपी को पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का पत्र भेजा गया.रात के समय वाहनों की लंबी कतार देख सांसद ने हस्तक्षेप किया.
अलवरः मैं सांसद हूं… महिला सांसद देर रात के समय वाहनों की लंबी कतार देख अपनी गाड़ी उतर गईं. पुलिस चेकिंग की वजह से लंबी लाइन लगी हुई थी. जब सांसद ने जाकर बेवजह चेकिंग करते पुलिसवालों को देखा तब भी वो हरकत से बाज नहीं आए. थोड़ी देर बाद वहां से निकल गए. वाहन मालिकों ने सांसद को बताया कि यहां चेकिंग के नाम पर रात के वक्त अवैध वसूली की जा रही थी. पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की धौस दिखाकर अक्सर अवैध वसूली करते हैं और मेहनत की कमाई छीन ले जाते हैं. यह सुनकर सांसद ने सुबह होते ही एक्शन लेने का आश्वासन दिया और सुबह पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायती पत्र लिख दिया.
यह घटना मंगलवार रात अलवर जिले के खेड़ली भरतपुर की है. जहां सांसद संजना जाटव ने खेड़ली पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसपी से मामले में एक्शन लेने के लिए लैटर लिखा है. आरोप है कि तुडी भरकर ले जा रहे है वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी. जानकारी के अनुसार कस्बे के वाई पास रोड़ पर स्थित भरतपुर सांसद निवास के सामने से गुजर रहे ओवर लोड़ वाहनों से खेड़ली पुलिस कर्मियों ने उगाही करने के लिए रोक लिया था.
मामले में सांसद संजना जाटव ने अलवर जिला एसपी को पुलिस कर्मियों की शिकायत की है. सांसद ने बताया कि रात्रि करीब साढे आठ बजे वह अपने क्षेत्र से होकर घर लौटी थीं. जहां घर के बाहर तुड़ी से भरे कई वाहन खड़े हुए थे और उनके पास ही खेड़ली पुलिस की गाड़ी थी. गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को धमकाया और उनसे उगाही कर रहे थे. जैसे ही सांसद गाड़ी से उतरी तो पुलिस की गाड़ी सांसद को देखकर चली गई. इसके बाद वहां खड़े लोगों ने सांसद से बातचीत की.
वहां मौजूद वाहन चालकों ने मिलकर सांसद को पुलिस कर्मियों के खिलाफ धमकाने और उगाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. जिस पर सांसद ने वाहन चालकों से एक शिकायत पत्र लिया और जिला एसपी को प्रेषित कर दिया. सांसद ने जिला एसपी से मोबाइल से बात कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है. ऐसे में एसपी ताबड़तोड़ एक्शन ले सकते हैं.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 11:18 IST
homerajasthan
मैं सांसद हूं… महिला की पहचान सुन हरकत करते रहे पुलिसवाले, SP लेंगे एक्शन