‘मैं बॉबी देओल हूं, मुझे काम दे दो’, डायरेक्टर्स के सामने गिड़गिड़ाता रहा एक्टर, करियर बचाने की मांगता रहा भीख

Last Updated:October 22, 2025, 13:44 IST
Bobby Deol On Low Phase Of His Career: बॉबी देओल ने अपने करियर के उस खराब दौर के बारे में बात की है, जब उनके पास कोई काम नहीं था और उन्होंने मेकर्स से काम की भीख मांगी थी. 
नई दिल्ली. बॉबी देओल आज अपने करियर के दूसरे पंख लगा चुके हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी सफल प्रोजेक्ट्स से जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें डॉयरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पास जाकर काम के लिए गिड़गिड़ाते थे और करियर बचाने की भीख मांगते थे. फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

कभी 90 के दशक के दिलथ्रोब रहे बॉबी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके करियर का एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें काम की तलाश में डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे और खुद कहते थे, ‘मैं बॉबी देओल हूं… प्लीज मुझे काम दे दो…’ फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बॉबी ने अपने करियर के उस कठिन दौर को याद किया, जब 2010 के दशक में उनके पास न के बराबर फिल्में थीं. इस दौरान वे लंबे समय तक घर पर बैठे रहे. बॉबी ने बताया कि उनके बेटे के एक कमेंट ने उन्हें झकझोर दिया और उन्होंने ठान लिया कि वे वापसी करेंगे. फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बार जिंदगी से हार मान ली थी. लेकिन जब कुछ आपके हाथ में नहीं होता, तब कोई आवाज आपको याद दिलाती है कि आपके पास कुछ खास था, जिसके कारण आपका करियर शुरू हुआ. वह आवाज कहती है कि अगर तुमने उसे दोबारा हासिल नहीं किया, तो तुम आगे नहीं बढ़ पाओगे.’ फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

बॉबी ने बताया कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पास जाकर काम मांगने में उन्हें कोई शर्मिंदगी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ गलत नहीं है. कम से कम वे याद तो रखेंगे कि बॉबी देओल मुझसे मिलने आया था.’ फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

बॉबी देओल ने 1995 में ‘बरसात’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. इसके बाद ‘सोल्जर’, ‘बदल’, ‘बिच्छू’, और ‘अजनबी’ जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें स्टार बनाया. लेकिन 2000 और 2010 के दशक में उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके कारण काम के अवसर कम हो गए. फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने उनकी वापसी की नींव रखी, जिसे सांदीप रेड्डी वंगा की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ (2023) में एक विलेन की भूमिका ने और भी मजबूती दी. फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram

अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ, बॉबी देओल एक बार फिर से बॉलीवुड की मुख्यधारा में जमकर छाए हुए हैं, जो साबित करता है कि हिम्मत और लगन से हर मुश्किल दौर को पार किया जा सकता है. फोटो साभार-@iambobbydeol/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 22, 2025, 13:44 IST
homeentertainment
‘मैं बॉबी देओल हूं, मुझे काम दे दो’, डायरेक्टर्स के सामने गिड़गिड़ाता था एक्टर



