मैं 55 लाख से खुश हूं, मेरे लिए इतनी रकम बहुत है, रिंकू सिंह को क्या रिटेन करेगी केकेआर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर रिंकू सिंह का कहना है कि उन्हें आईपीएल में जो केकेआर टीम की ओर से 55 लाख रुपये मिलते हैं, उसी में वह खुश हैं. क्योंकि यह रकम उनके लिए बहुत बड़ी है. यूपी टी20 लीग में खेल रहे रिंकू सिंह ने कहा कि अगर उन्हें आईपीएल में ऑक्शन में उतारा जाता है और उनपर फ्रेंचाइजी जितनी भी रकम की बोली लगाएगी, उससे वह खुश रहेंगे, क्योंकि रिंकू का मानना है कि इंसान को जितना भी मिले उसी में उसे खुश रहना चाहिए. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी का आयोजन हो सकता है. ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं. इसी के संबंध में जब रिंकू से सवाल किया गया तो उन्होंने ये जवाब दिया.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हैं. इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आयोजन हो सकता है. रिंकू सिंह को भी ऑक्शन में उतारा जा सकता है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में रिंकू से जब उनसे आईपीएल में मिलने वाली मोटी रकम के बारे में पूछा गया, जो कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों से कम है, तो उन्होंने कहा कि वह 55 लाख के अनुबंध से संतुष्ट हैं. 26 साल के रिंकू को अगर ऑक्शन में उतारा जाता है तो फ्रेंचाइजी उनपर करोड़ों की बारिश कर सकती हैं.
Duleep Trophy: उधार की जर्सी पहनकर उतरा कप्तान, दर्शकों का खींचा ध्यान, देखें वीडियो
बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, पाकिस्तान को हराकर दिखा चुके हैं अपनी ताकत
रिंकू 46 आईपीएल मैच खेल चुके हैंरिंकू के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह केकेआर के साथ जुड़कर खुश हैं. और उनके लिए पैसे से ज्यादा टीम अहम हैं. रिंकू ने कहा कि उन्हें पता है कि एक दो रुपये को हासिल करने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें जो भी रकम मिलेगी, उससे वह खुश होंगे. शायद ही केकेआर टीम रिंकू को रिलीज करे. रिंकू सिंह 46 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 893 रन दर्ज हैं. इस समय वह यूपी टी20 लीग में मेरठ मावरिक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रिंकू की कप्तानी में उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मेरठ मावरिक्स ने 7 में से छह मैच जीतकर 12 अंक लेकर अंतिम 4 में पहुंची है.
यूपी टी20 लीग में 164 रन बना चुके हैं रिंकूरिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कानपुर स्टार्स के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी में धमाल मचाया था. रिंकू ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को छठी जीत दिलाई. इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक की मदद से वह 164 रन बना चुके हैं.
Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 22:29 IST