Entertainment
‘मैं उनके बेटे…’, करीना कपूर की उम्र पर पाकिस्तानी एक्टर ने कसा तंज! वीडियो वायरल होते ही होने लगे ट्रोल
नई दिल्ली. करीना कपूर के साथ काम करना हर एक्टर का ख्वाब होता है. कई कलाकार करीना कपूर संग स्क्रीन शेयर करने का सपना लिए फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हैं. ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक एक्टर ने बेबो की उम्र पर तंज कसा जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है. एक्टर का ये वीडियो सामने आते ही वो जमकर ट्रोल होने लगे. बेबो के फैंस ने उन्हें जमकर सबक सिखाया है.
बातों ही बातों में ‘बेबो’ करीना कपूर की उम्र पर तंज कसने वाला ये पाकिस्तानी एक्टर खखान शहनवाज है. दरअसल, खखान की एक फैन ने इच्छा जाहिर की कि वो करीना कपूर संग काम करें. वो एक्टर को करीना कपूर संग काम करते देखना चाहती हैं जिसपर वो कहते हैं कि वो करीना के बेटे का रोल निभा सकते हैं. करीना उम्र में उनसे काफी बड़ी हैं तो वो करीना के ऑनस्क्रीन बेटे के रोल अदा कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियो