‘प्रेग्नेंट हूं इसलिए..’ राजस्थान में पकड़ी गई स्टूडेंट के साथ भागी टीचर, घर पर पढ़ाती थी ट्यूशन, पुलिस ने सुनाई पूरी कहानी – Unmarried lady tuition teacher runs away with student from Surat arrested in Rajasthan says I am 5 months pregnant reveal why she elopes secretly

Last Updated:May 02, 2025, 19:06 IST
Rajasthan News : गुजरात के सूरत शहर से स्टूडेंट को भगाकर ले गई 23 साल की ट्यूशन टीचर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ चार दिन में पांच शहरों की यात्रा की. पुलिस पूछताछ में…और पढ़ें
सूरत से स्टूडेंट को लेकर भागी ट्यूशन टीचर को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार,…
जयपुर. गुजरात के सूरत शहर से 13 साल के स्टूडेंट को लेकर भागी 23 साल की एक ट्यूशन टीचर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. पूरे चार दिन बाद पुलिस को टीचर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पूछताछ में महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि उसके पेट में पांच महीने का गर्भ है. यह बच्चा स्टूडेंट का है. इसी के चलते व्ह स्टूडेंट को लेकर भागी थी. पुलिस की पूछताच में स्टूडेंट ने टीचर से कई बार संबंध बनाने की बात स्वीकार की. स्टूडेंट की मेडिकल रिपोर्ट भी चौंकाने वाली आई है. रिपोर्ट में पता चला कि वह पिता बनने में सक्षम है. पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का DNA टेस्ट कराने की तैयारी में पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस तो पहले ही दर्ज किया है. अब पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं.
मामला सूरत के पूना इलाके का है. यहां रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को लेकर उसकी ट्यूशन टीचर 25 अप्रैल को फरार हो गई थी. आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर के पास जयपुर से अहमदाबाद जा रही बस में दोनों को पकड़ लिया.
‘मेरी खुशी…’ टीचर ने ‘मजबूरी’ में रचाई बहन से शादी, घर पर लिए सात फेरे, खुश हो गए परिजन
पूछताछ में टीचर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि दोनों सूरत से भागकर वडोदरा पहुंचे. यहां रात में होटल में रात बिताने के बाद सुबह अहमबदाबाद पहुंचे. पूरा दिन अहमदाबाद में गुजारने के बाद रात की बस से जयपुर पहुंचे. जयपुर में दोनों एक दिन रुके. फिर दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन किए. फिर दोनों जयपुर लौटे. टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए.
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
पुलिस पूछताछ में टीचर ने बताया कि पिछले दो साल से उसके स्टूडेंट से प्रेम संबंध थे. करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ संबंध बना रही थी. हाल ही में उसे अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो तो स्टूडेंट को लेकर भाग निकली. उसका प्लान स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहना था. टीचर का कहना है कि स्टूडेंट जब 5वीं क्लास में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी. फिर वह उसे अपने घर बुलाने लगी थी. एक दिन की रिमांड मिलने पर सूरत की पुणे पुलिस टीचर के खिलाफ CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत भी जुटा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्टूडेंट की उम्र 13 से ज्यादा है.
homerajasthan
राजस्थान में पकड़ी गई स्टूडेंट के साथ भागी टीचर, घर पर पढ़ाती थी ट्यूशन