‘मैं अपनी सीता के लिए वनवास से लौट रहा हूं’, दिवाली पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी
नई दिल्ली. दिवाली की आप अपने अजीजों को बधाई दे रहे होंगे. मौका और दस्तूर दोनों है, तो ऐसे में भला जैकलीन फर्नांडिस का लवर ठग सुकेश चंद्रशेखर कैसे पीछे रह सकता है. भले वह अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन दिवाली के मौके सुकेश ने जैकलीन संग अपनी लव स्टोरी की तुलना रामायण से कर डाली. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से ठग ने एक चिट्ठी लिखकर दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं. साथ में जेल से जल्द रिहा होने और एक्ट्रेस से मिलने का वादा भी किया है.
अपने चिट्ठी में, सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को प्यार से अपनी ‘बेबी’ कहा और साझा किया कि वह उसे ‘पागलों की तरह’ याद करता है. ठग सुकेश ने इस दिवाली को ‘बेहद खास’ बताया और इस साल एक अलग जश्न मनाने का संकेत दिया. अपनी चिट्ठी में सुकेश ने उल्लेख किया कि वह दो और जमानतों का इंतजार कर रहा है.
‘हमारी लव स्टोरी रामायण से कम नहीं’टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखे लेटर में कहा है- ‘बेबी हमारी लव स्टोरी महान रामायण से कुछ भी कम नहीं है, क्योंकि जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, मैं भी अपनी सीता, जैकलीन के लिए इस छोटे से वनवास से वापस आ रहा हूं ताकि वो फिर से उन्हें वापस पा सकें और कोई भी रावण ऐसा होने से नहीं रोक सकता. भगवान राम का सारा आशीर्वाद मेरे साथ है और तुम्हारे प्रति मेरा प्यार, अब हमारा समय है, बेबी.’
‘खूबसूरत त्योहार को एक साथ मनाने का इंतजार नहीं कर सकता’चिट्ठी में आगे लिखा है- ‘बेबी, क्योंकि अब मेरी घर वापसी का समय लगभग आ गया है, मैं बस एक साथ रहने और अगले साल रोशनी के इस खूबसूरत त्योहार को एक साथ मनाने का इंतजार नहीं कर सकता, यह मेरी आखिरी दिवाली होगी, यहां लंका में तुम्हारे बिना, माई बेबी गर्ल.’
‘दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं लेकिन…’कथित तौर पर चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है. ठग ने आगे लिखा- ‘दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं लेकिन दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है.’ सुकेश की ये बात बाहरी धारणाओं के बावजूद, उनके द्वारा साझा किए जाने वाले अनूठे बंधन में उनके विश्वास को उजागर करता है.
जेल से बैठकर जब सुकेश ने जैकलीन के फैंस के लिए की थी अनाउंसमेंटआपको बता दें कि इससे पहले सुकेश ने जैकलीन के म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ को सपोर्ट करने वाले फैंस के लिए 25 महिंद्रा थार रॉक्स और 200 आईफोन 16 प्रो देने की अनाउंसमेंट की थी, जो यूट्यूब पर उनके ट्रैक के लिए सबसे ज्यादा व्यूज जेनरेट करेंगे. जैकलीन आखिरी बार म्यूजिक वीडियो ‘स्टॉर्मराइडर’ में नजर आई थीं. इन दिनों वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की तैयारी कर रही हैं. फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
Tags: Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 10:26 IST