‘संजय हूं लेकिन महाभारत का नहीं’, आरबीआई गवर्नर ने ऐसा क्यों कहा, वजह जानकर मुस्कुरा उठेंगे आप

Last Updated:April 09, 2025, 16:15 IST
RBI Governor : रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को रेपो रेट में कटौती के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आगे भी रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश है तो गवर्नर ने कहा कि…और पढ़ें
आरबीआई गवर्नर ने ग्रोथ और महंगाई के बीच तालमेल बैठाने की बात कही है.
हाइलाइट्स
आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की.गवर्नर ने कहा, “मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का नहीं.”रेपो रेट में 0.50% की कटौती की गई है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिनों तक चली 6 सदस्यीय बैठक के बाद बुधवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट घटाने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद जब आरबीआई गवर्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का संजय नहीं’. आखिर उन्होंने चुटीले अंदाज में ऐसा क्यों कहा, इसकी वजह जानकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे.
दरअसल, गवर्नर जब प्रेस से मुखाबित थे तो उनसे पूछा गया कि क्या आगे भी रेपो रेट में कटौती की उम्मीद है. इस पर गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, ‘मैं संजय हूं, लेकिन महाभारत का संजय नहीं, जो भविष्य में ब्याज दरों में होने वाले बदलाव और मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में होने वाली कटौती के बारे में भविष्यवाणी कर सके.’ मल्होत्रा ने गवर्नर का पद संभालने के बाद से अब तक लगातार दो बार रेपो रेट में कटौती की है, जो 0.50 फीसदी कम हो चुका है.
ये भी पढ़ें – कम हो गई ईएमआई, 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे, एक नजर में सबकुछ साफ
महाभारत के इसी किरदार का नाम क्यों लियाअगर आप महाभारत के किरदार संजय के बारे में नहीं जानते तो यह सवाल जरूर आपके मन में उठ रहा होगा कि आखिर गवर्नर ने यही नाम क्यों लिया. दरअसल, महभारत के किरदार संजय को दिव्य दृष्टि प्राप्त थी और उन्होंने अपनी शक्ति का उपयोग करके कुरुक्षेत्र के युद्ध में हुई घटनाओं के बारे में नेत्रहीन राजा धृतराष्ट्र को सारी जानकारी दी थी. वह राजा दरबार में बैठकर कुरुक्षेत्र की घटनाओं को देख पा रहे थे.
ब्याज घटाना आरबीआई सरकार का संयुक्त प्रयासगर्वनर मल्होत्रा ने कहा कि मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति वृद्धि और महंगाई के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. ब्याज दरें घटाना एक संयुक्त प्रयास है. सरकार ने हाल ही में बजट में पूंजीगत व्यय में वृद्धि, कर छूट के कई उपाय करके अपना काम किया है और हमने रेपो दर को कम किया है. यह कहां तक जाएगा. इस बारे में हम वास्तव में नहीं जानते. मैं संजय हूं, लेकिन मैं महाभारत का संजय नहीं हूं जो इतनी दूर की भविष्यवाणी कर सकूं. मेरे पास उनके जैसी दिव्य दृष्टि नहीं है.
एक साथ साधनी होंगी दो चुनौतियांगवर्नर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था को अभी दोहरी चुनौनियों से निपटना है. हमारे सामने भी दोहरी चुनौती है जिससे पार पाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक को आगे भी मिलकर काम करना होगा. एक तरफ तो विकास दर पर दबाव है और दूसरी ओर महंगाई को काबू में रखने की जिम्मेदारी, इन दोनों मोर्चे पर एकसाथ रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा. लिहाजा हम सरकार के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था की वृद्धि और महंगाई को नीचे रखने का प्रयास जारी रखेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 16:15 IST
homebusiness
‘संजय हूं लेकिन महाभारत का नहीं’, आरबीआई गवर्नर ने ऐसा क्यों कहा?