‘मुझे इसकी आदत है’, ₹1.5 करोड़ भी नहीं कमा सकी थी ‘निशांची’, अनुराग कश्यप ने फेलियर पर हंसते हुए किया रिएक्ट

Last Updated:December 18, 2025, 23:50 IST
अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ का टीजर लॉन्च हो गया है. फिल्म में वह विलेन बने हैं. ‘डकैत’ के टीजर लॉन्च इवेंट में उन्होंने ‘निशांची’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर प्रतिक्रिया दी.न्यूज18 शोशा ने इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब इसकी आदत हो गई है. हालांकि उन्हें फिल्म से ज्यादा उम्मीद थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी.
ख़बरें फटाफट
अनुराग कश्यप ने ‘निशांची’ के फेलियर पर रिएक्शन दिया.
मुंबई. अनुराग कश्यप की ‘निशांची’ इस साल सितंबर में रिलीज हुई. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कोई कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. फिल्म ने भारत में मुश्किल से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की और बाद में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. थिएटर में फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले, इसलिए अनुराग ने इसके सीक्वल को भी ओटीटी पर ही रिलीज कर दिया. अब महीनों बाद, अनुरागा ने ‘निशांची’ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अनुराग कश्यप गुरुवार कोअपनी आने वाली फिल्म ‘डकैत’ के टीजर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. इसमें वह विलेन के रोल में हैं. मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष लीड रोल में हैं. इवेंट CNN- शोशा ने अनुराग से पूछा कि क्या वह ‘निशांची’ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से निराश हैं. इस पर फिल्म निर्माता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें इसकी आदत हो गई है.
अनुराग कश्यप ने कहा, “मुझे इसकी आदत है (हंसते हुए). मुझे शायद थोड़ी ज्यादा उम्मीद थी. मुझे दूसरे दिन ही समझ आ गया था. क्योंकि यह एक ही फिल्म थी, हमने दोनों पार्ट्स को ओटीटी पर डालने का फैसला किया. यह अमेजन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म थी, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.”
‘निशांची’ के कलाकार
‘निशांची’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे ने दमदार डबल रोल निभाया है. इस ड्रामा में वेदिका पिंटो, कुमुद मिश्रा, मोनिका पंवार और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर किया है, जो दर्शकों को रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.
‘निशांची’ की कहानी
‘निशांची’ दो भाइयों के तनावपूर्ण रिश्ते की कहानी है, जो अलग-अलग रास्ते चुनते हैं और अपने फैसलों से अपनी किस्मत खुद बनाते हैं. अनुराग कश्यप की खास शैली में इस फिल्म में प्यार, प्रतिद्वंद्विता और टकराव को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म की कहानी 2000 के शुरुआती दौर के उत्तर प्रदेश में सेट है, जिसमें जुड़वा भाई बबलू और डबलू बिल्कुल अलग-अलग सफर पर निकलते हैं. बबलू का रिंकू (वेदिका पिंटो) के लिए कोमल प्यार इस कहानी का केंद्र है, जिसे डबलू के आने से तनाव और भावनात्मक उलझन पैदा होती है.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 18, 2025, 23:50 IST
homeentertainment
₹1.5 करोड़ भी नहीं कमा सकी थी ‘निशांची’, अनुराग कश्यप ने फेलियर पर किया रिएक्ट



