‘मैं ऑस्ट्रेलिया को लेकर परेशान हूं…’ सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर को सता रहा इस भारतीय का डर
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर चिंतित हैं. उन्हें विराट कोहली की धमक से डर है और उन्हें लगता है कि भारतीय बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में सिर्फ 93 रन बनाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने कोहली को हल्के में नहीं लिया है.
वॉर्नर को लगता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. वॉर्नर ने हेराल्ड सन के लिए अपने कॉलम में लिखा, “यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और विराट को चुनौतियां पसंद हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ विदेशी बल्लेबाज रहे हैं. उनके लिए खराब फॉर्म से बाहर आकर आलोचकों को जवाब देने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.”
‘विराट कोहली को उकसाने की गलती मत करना…’ दिग्गज ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खास सलाह
वॉर्नर ने आगे लिखा, “मैं वास्तव में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए चिंतित हूं क्योंकि वह रनों का अंबार लगा सकते हैं. बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक की औसत से छह शतक बनाए हैं. विराट के अलावा, रोहित शर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान ने हाल ही में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है.
गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि जायसवाल, सरफराज और ध्रुव जुरेल ने पहले ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेला है. मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं, जबकि मोहम्मद सिराज संघर्ष कर रहे हैं, जिससे जसप्रीत बुमराह दबाव में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.
Tags: David warner, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 18:04 IST