‘मैं हो गई 18 साल की’, शिल्पा शिरोडकर को वो गाना, जिसको देख मचला जवान से बूढ़ों तक का दिल

मैं हो गई 18 साल की… ये चार शब्द 1990 में जब परदे पर गूंजे तो पूरे हिंदुस्तान की धड़कनें एक साथ तेज हो गईं. फिल्म थी ‘बंदिश’, हीरो थे जैकी श्रॉफ, लेकिन सबकी आंखें सिर्फ एक चेहरे पर टिकी वो थीं शिल्पा शिरोडकर. 1996 में आई फिल्म बंदिश का गाना ‘मैं हो गई 18 साल की’ उस दौर का ऐसा पेप्पी ट्रैक साबित हुआ, जिसने युवा दिलों में धड़कनें तेज कर दीं और बड़े-बुज़ुर्गों तक को अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. शिल्पा शिरोडकर की मासूमियत, शरारत और स्क्रीन पर उनका चुलबुला अंदाज इस गाने की सबसे बड़ी पहचान बन गया. गाने ने उन्हें रातोंरात बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और खूबसूरत हसीना बना दियाय आज भी जब ये गाना बजता है, पुराने आशिकों की आंखें चमक उठती हैं .
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘मैं हो गई 18 साल की’, शिल्पा शिरोडकर को गाना, मचला जवान से बूढ़ों तक का दिल



