Entertainment

‘मैं मुश्किल से कंट्रोल कर पाई’, इशारा मिलते ही दौड़ी आईं रेखा, सबके सामने अमिताभ बच्चन को लगा लिया था गले

Last Updated:November 03, 2025, 09:56 IST

रेखा और अमिताभ के किस्सों की बॉलीवुड में भरमार है. एक बार तो रेखा ने सेट पर सबके सामने अमिताभ को गले लगा लिया था. साल 1981 में रेखा और अमिताभ ने एक कल्ट फिल्म में काम किया था. एक डायलॉग फिल्म में रेखा के लिए मुसीबत बन गया था. तब उन्होंने किसी तरह ये सीन किया और बिग बी को गले लगा लिया.

नई दिल्ली. साल 1981 की वो कल्ट फिल्म, जिसके 1 डायलॉग को लेकर रेखा काफी घबरा गई थी. उन्होंने बताया उस समय सेट पर 15,000 लोग थे और उन्हें रोते हुए इमोशनल लाइनें बोलनी थीं. तब अमिताभ बच्चन ने रेखा को उस सीन को करने की हिम्मत दी और वह सीन कंप्लीट हुआ था.

 Silsila (1981): Directed by Yash Chopra, the film was one of the most talked about films of its time. However, despite the hype, it turned out to be a commercial disappointment.

बात है रेखा की फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के वक्त की. अपने इंटरव्यू में रेखा ने उस सीन को याद किया जब उन्हें ‘I Hate You’ कहना था और वह काफी घबरा गई थी. उन्होंने बताया उस समय सेट पर मैं खुद को कंट्रोल ही नहीं कर पाई थीं.

Amitabh bachchan, rekha, rekha Amitabh bachchan, Amitabh bachchan rekha, Amitabh bachchan rekha fight, Amitabh bachchan rekha love story, Amitabh bachchan rekha movie, Amitabh bachchan rekha movie laawaris, rekha Amitabh bachchan silsila, jaya bachchan, rekha Amitabh

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सिलसिला’ उस दौर मं भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन इनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. इसी फिल्म के एक सीन अमिताभ ने रेखा की बहुत मदद की थी.

 Dekha Ek Khwab, the melody’s soft rhythm, heartfelt lyrics, and chemistry between the actors make it one of the most romantic songs ever filmed in Indian cinema.

उस दौर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी सिलसिला. फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई,इस फिल्म को कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. पर इस फिल्म को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.इस फिल्म को कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. पर इस फिल्म को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म में जया बच्चन भी थी.

 Yeh Kahan Aa Gaye Hum, unfolds as a tender moment between the actors expressing emotional turmoil and unspoken feelings between two souls caught between duty and desire.

रेखा ने फिल्म सिलसिला की शूटिंग के वक्त के उस सीन को याद किया, जब उन्हें ‘I Hate You’ बोलना था. उन्होंने बताया उस समय सेट पर 15,000 लोग थे और उन्हें रोते हुए इमोशनल लाइनें बोलनी थीं.उनके लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा था.

rekha Amitabh

अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उस दौर में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता था. काम से ज्यादा दोनों उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे थे. अमिताभ ने रेखा संग अफेयर पर कभी कुछ नहीं किया. लेकिन रेखा ने कई इंटरव्यूज में खुलकर हामी भरी है.

रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अमिताभ को बताया था कि फिल्म ‘जायंट’ में जेम्स डीन को भी ऐसी ही मुश्किल का सामना करना पड़ा था. वो बहुत नर्वस थे. ऐसे में उन्होंने बस पलटकर भीड़ के सामने पेशाब कर दिया, बाद में वह कंफर्टेबल हो गए थे. डीन ने कहा था कि इससे बुरा क्या हो सकता है? इसके बाद उन्होंने एकदम सही शॉट दिया.

Amitabh bachchan, rekha, rekha Amitabh bachchan, Amitabh bachchan rekha, Amitabh bachchan rekha fight, Amitabh bachchan rekha love story, Amitabh bachchan rekha movie, Amitabh bachchan rekha movie laawaris, rekha Amitabh bachchan silsila, jaya bachchan, rekha Amitabh

बता दें कि रेखा ने ये सुनने के बाद ही ये अमिताभ का शुक्रिया अदा किया और फिर वह सीन किसी तरह कंप्लीट किया. लेकिन ‘स्टार्ट, कैमरा, एक्शन सुनते ही सेट पर सन्नाटा छा गया . आखिर में जब मैंने अमित जी को गले लगाया तो सब बोले- oooh…मैं बड़ी मुश्किल से अपने एक्सप्रेशन कंट्रोल कर पाई.’

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 03, 2025, 09:29 IST

homeentertainment

‘मैं मुश्किल से कंट्रोल कर पाई’, इशारा मिलते ही दौड़ी आईं रेखा, सबके सामने अम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj