‘मैं मुश्किल से कंट्रोल कर पाई’, इशारा मिलते ही दौड़ी आईं रेखा, सबके सामने अमिताभ बच्चन को लगा लिया था गले

Last Updated:November 03, 2025, 09:56 IST
रेखा और अमिताभ के किस्सों की बॉलीवुड में भरमार है. एक बार तो रेखा ने सेट पर सबके सामने अमिताभ को गले लगा लिया था. साल 1981 में रेखा और अमिताभ ने एक कल्ट फिल्म में काम किया था. एक डायलॉग फिल्म में रेखा के लिए मुसीबत बन गया था. तब उन्होंने किसी तरह ये सीन किया और बिग बी को गले लगा लिया.

नई दिल्ली. साल 1981 की वो कल्ट फिल्म, जिसके 1 डायलॉग को लेकर रेखा काफी घबरा गई थी. उन्होंने बताया उस समय सेट पर 15,000 लोग थे और उन्हें रोते हुए इमोशनल लाइनें बोलनी थीं. तब अमिताभ बच्चन ने रेखा को उस सीन को करने की हिम्मत दी और वह सीन कंप्लीट हुआ था.

बात है रेखा की फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के वक्त की. अपने इंटरव्यू में रेखा ने उस सीन को याद किया जब उन्हें ‘I Hate You’ कहना था और वह काफी घबरा गई थी. उन्होंने बताया उस समय सेट पर मैं खुद को कंट्रोल ही नहीं कर पाई थीं.

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सिलसिला’ उस दौर मं भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन इनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. इसी फिल्म के एक सीन अमिताभ ने रेखा की बहुत मदद की थी.

उस दौर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी सिलसिला. फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई,इस फिल्म को कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. पर इस फिल्म को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.इस फिल्म को कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. पर इस फिल्म को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म में जया बच्चन भी थी.

रेखा ने फिल्म सिलसिला की शूटिंग के वक्त के उस सीन को याद किया, जब उन्हें ‘I Hate You’ बोलना था. उन्होंने बताया उस समय सेट पर 15,000 लोग थे और उन्हें रोते हुए इमोशनल लाइनें बोलनी थीं.उनके लिए ये बहुत मुश्किल हो रहा था.

अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उस दौर में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता था. काम से ज्यादा दोनों उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे थे. अमिताभ ने रेखा संग अफेयर पर कभी कुछ नहीं किया. लेकिन रेखा ने कई इंटरव्यूज में खुलकर हामी भरी है.

रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अमिताभ को बताया था कि फिल्म ‘जायंट’ में जेम्स डीन को भी ऐसी ही मुश्किल का सामना करना पड़ा था. वो बहुत नर्वस थे. ऐसे में उन्होंने बस पलटकर भीड़ के सामने पेशाब कर दिया, बाद में वह कंफर्टेबल हो गए थे. डीन ने कहा था कि इससे बुरा क्या हो सकता है? इसके बाद उन्होंने एकदम सही शॉट दिया.

बता दें कि रेखा ने ये सुनने के बाद ही ये अमिताभ का शुक्रिया अदा किया और फिर वह सीन किसी तरह कंप्लीट किया. लेकिन ‘स्टार्ट, कैमरा, एक्शन सुनते ही सेट पर सन्नाटा छा गया . आखिर में जब मैंने अमित जी को गले लगाया तो सब बोले- oooh…मैं बड़ी मुश्किल से अपने एक्सप्रेशन कंट्रोल कर पाई.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 09:29 IST
homeentertainment
‘मैं मुश्किल से कंट्रोल कर पाई’, इशारा मिलते ही दौड़ी आईं रेखा, सबके सामने अम



