‘मैं बाथरूम में बहुत रोता हूं’, फेलियर से कैसे डील करता है ये सुपरस्टार? बताया फिल्म न चलने पर कैसा होता है हाल
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में कई बार उतार-चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, वह असफलताओं से बिल्कुल भी घबराते नहीं हैं और अक्सर अपने फैंस को भी फेलियर का सामना करने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं. मंगलवार को किंग खान ने दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में हिस्सा लिया. वहां पर उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में फेलियर का कैसे सामना करते हैं. शाहरुख खान ने खुलासा किया कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं, तो वह बाथरूम में बैठकर रोते हैं.
शाहरुख खान ने कहा, ‘जब आप असफल होते हैं तो आपको यह नहीं मानना चाहिए कि आपका प्रोडक्ट या फिर काम गलत है. हो सकता है कि आपने उस माहौल को सही से नहीं समझा हो, जिसमें आप काम कर रहे हैं. आपको यह समझना होगा कि लोग कैसे रिएक्शंस दे रहे हैं. अगर मैं उन लोगों में कोई इमोशन जगा नहीं पाता, जिनके लिए मैं काम कर रहा हूं, तो मेरा प्रोडक्ट कितना भी शानदार क्यों न हो, वह काम नहीं करेगा.’