Entertainment

‘मुझे पाकिस्तान से शिकायत नहीं..’ फवाद खान की मूवी बैन के सवाल पर बोले जावेद अख्तर, लता मंगेशकर का किया जिक्र

Last Updated:April 29, 2025, 22:59 IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, FWICE ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जावेद अख्तर ने सीमा पार सहयोग में एकतरफा यातायात का हवाला देते हुए प्रतिबंध का समर्थन किया है. साथ ही उन्…और पढ़ेंजावेद अख्तर बोले, 'मुझे पाकिस्तान से शिकायत नहीं..' लता मंगेशकर का जिक्र किया

हाइलाइट्स

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान कलाकारों के बैन पर जावेद अख्तर ने प्रतिक्रियादिग्गज स्क्रिप्ट राइटर ने कहा, पाकिस्तान के कई कलाकारों का हमने स्वागत किया हैजावेद अख्तर का मानना है कि बैन से कहीं न कहीं हम पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं

नई दिल्लीः पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि हर कोई इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति दुख व्यक्त कर रहा है. इस घटना की लोगों ने निंदा की है, लेकिन इस घटना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति देने पर सवाल खड़ा कर दिया है. फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसे भारत में रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है. इन सबके बीच अब दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों को हमारे देश में काम करने की परमिशन और बैन दोनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारत में हमेशा पाकिस्तानियों का स्वागत हुआ हैजावेद अख्तर ने PTI के एक वीडियो में कहा, ‘पहला सवाल यह होना चाहिए कि क्या हमें पाकिस्तानी कलाकारों को यहां आने की अनुमति देनी चाहिए? इसके दो जवाब हैं, दोनों ही समान रूप से तार्किक हैं. यह हमेशा से एक तरफा ही रहा है, नुसरत फतेह अली खान, गुलाम अली, नूरजहां भारत आए, हमने उनका शानदार स्वागत किया… फैज अहमद फैज, जो उपमहाद्वीप के कवि हैं, वे पाकिस्तान में रह रहे थे, जब वे अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भारत आए, तो उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष जैसा व्यवहार किया गया, जिस तरह का सम्मान सरकार ने दिया. मुझे डर है, इसका कभी भी बदला नहीं लिया गया, मेरा मतलब है, मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है.’ लेकिन उनकी ओर से हमारे कलाकारों को रेस्पांस नहीं मिला तो भला ऐसा कब तक चलेगा?

VIDEO | When asked about whether Pakistani artists should be allowed in India, lyricist Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) says, “The first question should be whether we should allow the Pakistani artists here. There are two answers, both of them are equally logical. It has been a… pic.twitter.com/ox9b3CfbLy

— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj