‘मैंने कोई गलती नहीं की’, निविन पॉली पर लगा दुष्कर्म का आरोप, शिकायत दर्ज होने के बाद मलयालम एक्टर ने दी सफाई
नई दिल्ली. यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है. हाल ही में एक्टर निविन पॉली (Nivin Pauly) पर भी एक महिला ने गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया. इस बीच निविन पॉली ने मंगलवार रात एक कॉन्फ्रेंस की और खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोप को झूठा बताया. उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वह कानूनी तौर पर लड़कर सच का खुलासा करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक निविन पॉली ने कहा, ‘मैंने अभी खबर देखी. मैं उस लड़की को नहीं जानता हूं. यहां तक कि मैंने उसे देखा भी नहीं है. यह बेबुनियाद आरोप है. मैं फैमिली मैन हूं और इस खबर से हम सब प्रभावित हो रहे हैं. मैंने इस समय यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए बुलाई क्योंकि मुझे 100 फीसदी यकीन है कि मैंने कोई गलती नहीं की है. एफआईआर दर्ज हो गई है और मैं कानूनी तरीके से इसे हैंडल करूंगा और इस केस के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा. मैं सच को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा. इसमें समय लगेगा.’
Kochi, Kerala | On the sexual assault allegation case against him, Malayalam actor Nivin Pauly says, “I saw the news just now. I don’t know that girl, and I haven’t seen her. This is a baseless allegation. The news is affecting us because I have a family. I called for this press… pic.twitter.com/S09hnnOnvv
— ANI (@ANI) September 4, 2024