Rajasthan
Rajasthan Patrika’s 68th Foundation Day | राजस्थान पत्रिका का 68 वां स्थापना दिवसः कवि सत्यन ने की पत्रिका की प्रशंसा, औवेसी पर ली चुटकी
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 06:50:34 pm
अपनी कविता पाठ से पहले वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्यन ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा जिस में ओवैसी ने कहा अगर कोई उनकी गर्दन पर छुरी भी रखते तो भी वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के 68 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज अल्बर्ट हॉल के बाहर हुए गुलाल आतिशबाजी और कवि सम्मेलन में आए हुए कवि सत्यनारायण सत्यन ने जहां राजस्थान पत्रिका की बेबाकी और निडरता की प्रशंसा की तो वहीं कई अन्य अखबारों को लेकर कटाक्ष भी किए।