‘मुझे नहीं लगता, जो परिवार में होता..’, सोनू के नेहा कक्कड़- टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोली 50 साल की ये हीरोइन

Last Updated:April 13, 2025, 23:03 IST
सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक पोस्ट में बताया था कि वो अब अपने भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हैं. कक्कड़ तिकड़ी में सबसे बड़ी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर एक इमोशनल बयान पोस्ट किया, जिसमें उन्होंन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
कक्कड़ सिबलिंग्स के बीच अनबन पर गौतमी कपूर की प्रतिक्रियागौतमी ने कहा, ये एक व्यक्तिगत पारिवारिक स्थिति हैगौतमी ने कहा, उनका जीवन और उनका समय है
नई दिल्लीः सोनू कक्कड़ जो कि नेहा कक्ड़ की बड़ी बहन और मशहूर सिंगर हैं. वैसे तो बहुत कम ही लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन बीते दिन यानी 12 अप्रैल को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिससे इंटरनेट पर सनसनी फैल गई थी. उस पोस्ट में सिंगर ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ता- नाते तोड़ने की बात बयां की थी और ये भी बताया था कि उन्होंने ये बड़ा फैसला गहरे दर्द को महसूस करने के बाद ही लिया है. उनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह तेजी से फैल गई थी लेकिन थोड़ी देर के बाद ही सोनू ने ये विवादित पोस्ट अपने आधिकारिक अकांउट से डिलीट कर दी थी, हालांकि, तब तक उनकी पोस्ट के तमाम स्क्रिनशॉट्स लिए जा चुके थे. अब इस मामले पर गौतमी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेत्री गौतमी कपूर ने भी एक इवेंट के दौरान पूछे जाने पर इस मामले पर अपनी राय दी है. किसी का पक्ष न लेते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अंतर-व्यक्तिगत पारिवारिक स्थिति है. मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया या हममें से किसी को भी इस पर राय देने का अधिकार है. क्योंकि जो परिवार में होता है, उन परिवार के सदस्यों को ही पता होता है. इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि यह उनका जीवन और उनका समय है.’
बता दें कि सोनू कक्कड़ की वो पोस्ट 9 अप्रैल को टोनी के जन्मदिन समारोह से उनकी अनुपस्थिति के तुरंत बाद आई थी. उसमें उन्होंने लिखा था, ‘आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं. मेरा यह निर्णय गहरी भावनात्मक पीड़ा की जगह से आया है, और मैं आज वास्तव में निराश हूं.’ इसके बाद उनकी पोस्ट पर धड़ाधड़ यूजर्स के कमेंट्स आने लगे थे लेकिन उन्होंने कुछ मिनट में ही हटा दिया था.
सोनू कक्कड़ ने अपने भाई बहनों के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है लेकिन पिछले कुछ माह से सिबलिंग्स में आपस में खटास चल रही है. नेहा तो देश और दुनियाभर में मशहूर हैं लेकिन उनकी बड़ी बहन सोनू टेलीविजन म्यूजिक स्पेस में भी एक जाना-माना नाम हैं, उन्होंने इंडियन आइडल 12 और सा रे गा मा पा पंजाबी जैसे रियलिटी शो को जज किया है. वो कोक स्टूडियो इंडिया की एक फीचर्ड आर्टिस्ट भी थीं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 13, 2025, 23:03 IST
homeentertainment
सोनू के नेहा कक्कड़- टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोली 50 साल की ये हीरोइन