‘मुझे कुछ अटपटा लगा था’, जब मैनेजर को ‘तौबा तौबा’ सिंगर करण औजला समझ बैठे हनी सिंह, फिर ऐसे पता चली सच्चाई
नई दिल्ली. यो यो हनी सिंह अपने दमदार म्यूजिक और गायिकी के लिए जान जाते हैं. उन्होंने म्यूजिक इडंस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. बहुत जल्द हनी सिंह की लाइफ पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में उन्होंने ‘तौबा तौबा’ गाने वाले सिंगर करण औजला से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से करण औजला से बात नहीं की थी. वह पूरे दो साल तक उनके मैनेजर को करण मानते हुए बात करते रहे. यो यो हनी सिंह ने कहा, ‘मैंने पहले कभी करण से बात नहीं की. मैं उनके मैनेजर से बात करता था, मैं उन्हें ही करण समझ बैठा था. मैं सोच रहा था कि क्या चल रहा है?. मैं उनसे पूरे 2 साल तक बात करता रहा. उन्होंने मुझे एक गाना भी भेजा. आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मेरे लिए मेक्सिको गाना लिखा था, और वह चाहते थे कि मैं इसे गाऊं, तो मैंने कहा कि हां, गाना अच्छा है.’