‘तुम्हें फायर करता हूं…’, अमिताभ बच्चन ने जब खोया आपा, हर कोई रह गया शॉक, विक्रम भट्ट पर हो गए थे ‘गरम’

Last Updated:March 07, 2025, 19:15 IST
Amitabh Bachchan Agneepath Trivia : फिल्म ‘अग्निपथ’ के एक इंटेंस सीन की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन अपना आपा खो बैठे थे. उनके मुंह से गाली सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. विक्रम भट्ट ने अब फिल्म से जुड़ा दिलचस्प …और पढ़ें
अमिताभ की फिल्म ‘अग्निपथ’ से विक्रम भट्ट एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.विक्रम भट्ट ‘अग्निपथ’ से एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे.अमिताभ बच्चन और विक्रम भट्ट ने बाद में ‘ऐतबार’ में साथ काम किया था.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन जब ‘अग्निपथ’ में काम कर रहे थे, तब न उनकी हालत अच्छी थी और न ही यश जौहर की. दोनों को अपना करियर पटरी में लाने के लिए एक सफल फिल्म की दरकार थी, इसलिए दोनों ने ‘अग्निपथ’ बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाया, फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, फिल्म को ‘कल्ट’ का दर्जा मिल गया. फिल्म से एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े विक्रम भट्ट ने अब अमिताभ बच्चन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया.
फिल्म ‘अग्निपथ’ को मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था, जो धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी. विक्रम भट्ट बतौर एसोसिएट डायरेक्टर फिल्म से जुडे़ थे. उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जब एक इंटेंस सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने गाली दे दी थी. बिग बी ने फिर एक ट्रायल स्क्रीनिंग के दौरान मजाक में विक्रम भट्ट को निकालने की बात कह दी थी.
साइड एक्टर्स रह गए थे हैरानविक्रम भट्ट ने ‘रेडियो नशा’ से बातचीत में बताया कि एक फाइट सीक्वेंस के दौरान अमिताभ के किरदार को एक शख्स को लगातार पंच मारना था. इस प्वॉइंट में बगल में खड़े एक्टरों को उन्हें ऐसा करने से रोकना था, क्योंकि शख्स की मौत हो चुकी थी. वे याद करते हुए बोले, ‘उस वक्त तीन कैमरा एक-साथ चल रहे थे और बहुत शोर हो रहा था, लेकिन अमित जी सीन में इतना डूबे हुए थे कि उन्होंने शॉट के बीच गाली दे दी. अमित जी के बगल में खड़े शख्स भी हैरान रह गए.’
जब अमिताभ बच्चन ने खोया आपाविक्रम भट्ट ने बताया कि अमिताभ बच्चन सज्जन आदमी हैं, लेकिन माहौल गरम था, तो उन्होंने गाली दे दी. जब विक्रम भट्ट चलकर डायरेक्टर मुकुल के पास पहुंचे और उन्हें इसके बारे में बताया, तो मुकुल ने इसे बाद में डब करने की बात कही. शूट के बाद एक ट्रायल शो रखा गया. वे बोले, ‘इसे संगीत के साथ होना था. आज ऐसा करना आसान है, लेकिन पहले बड़ा मुश्किल होता था.’
जब ऊंची आवाज में अमिताभ ने विक्रम भट्ट से की बातअमिताभ बच्चन ने ट्रायल शो से पहले विक्रम भट्ट को बुलाया और कहा कि मेरा परिवार आ रहा है, तो जहां मैंने गाली दी है, उस हिस्से को हटा दो, लेकिन ज्यादा काम के बीच विक्रम भट्ट ऐसा करना भूल गए. जब सीन स्क्रीन पर प्ले हुआ, तो अमिताभ बच्चन ने ऊंची आवाज में कहा, ‘विक्की तुम्हें फायर करता हू्ं.’ विक्रम भट्ट ने गलती पर तुरंत माफी मांगी, जिस पर बिग बी ने कहा, ‘कोई बात नहीं.’ अमिताभ बच्चन और विक्रम भट्ट ने सालों बाद 2004 की फिल्म ‘ऐतबार’ में काम किया.
First Published :
March 07, 2025, 19:15 IST
homeentertainment
‘तुम्हें फायर करता हूं…’, अमिताभ बच्चन ने जब खोया आपा, हर कोई रह गया शॉक