अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, नेटफ्लिक्स इंडिया पर निकाला गुस्सा

Last Updated:March 19, 2025, 11:15 IST
Anurag Kashyap Blasts Netflix- अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को जहरीला बताते हुए इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं. अब बॉलीवुड के बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया और उनके बॉस पर भी गुस्सा निकाला. फिल्…और पढ़ें
अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स पर अपना गुस्सा निकाला.
नई दिल्ली. अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड को जहरीला बताते हुए इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की खबर की पुष्टि की. फिल्ममेकर ने कहा था कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री सिर्फ नंबर पर चलती है और इसमें कंटेट की कोई जगह नहीं है. इसी वजह से अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ दी औऱ अब वो बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन उनकी नाराजगी यहीं नहीं थमी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को खरी-खोटी सुनाने के बाद अब फिल्ममेकर का नेटफ्लिक्स इंडिया और नेटफ्लिक्स इंडिया के बॉस पर गुस्सा फूटा है.
मशहूर फिल्म निर्माता ने ब्रिटिश नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘एडोलेसेंस’ की तारीफ की और कहा कि ऐसा कंटेंट देखकर उन्हें जलन होती है क्योंकि उन्हें और अन्य भारतीय फिल्म निर्माताओं को इतना साहसी होने की अनुमति नहीं है. अनुराग कश्यप ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ‘एडोलेसेंस’ की तारीफ में लिखा, ‘मैं शॉक हूं और मुझे जलन हो रही है कि कोई ऐसा शो भी बना सकता है. बाल कलाकार ओवेन कूपर और स्टीफन ग्राहम का प्रदर्शन अद्भुत है, जो न सिर्फ पिता की भूमिका निभा रहे हैं बल्कि शो के सह-निर्माता भी हैं. इस शो में जितनी मेहनत की गई है, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. उन्होंने हर एपिसोड को एक ही शॉट में शूट करने के लिए कितनी रिहर्सल और तैयारी की होगी’.
पोस्ट