’52 साल से 1 ही के साथ हूं और नहीं कर सकती’, अमिताभ बच्चन के लिए ‘शादी सबसे बड़ी गलती’! क्यों जया ने कही ये बात?

Last Updated:December 02, 2025, 08:51 IST
Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan: जया बच्चन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सफलता का स्वाद पति अमिताभ के स्टारडम से पहले चखा. अपना चमचमाता हुआ करियर उन्होंने शादी के बाद परिवार के लिए ताक पर रख दिया. शादी के कुछ साल के बाद ऐसा पल आया, जिससे जिंदगी 360 डिग्री पर घुमा दिया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. लेकिन जया मानती हैं कि अमिताभ के लिए ये शादी ‘सबसे बड़ी गलती’ हो सकती है. 
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी को 52 साल हो चुके हैं. इस लंबी साझेदारी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इस कपल की जिंदगी और रिश्तों पर उनका तरीका आज भी दिलचस्प है. हाल ही में मोजो स्टोरी के कार्यक्रम में जया बच्चन ने अपनी शादी और रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत की, जिसमें, उन्होंने कहा कि शादी अमिताभ बच्चन के लिए ‘जिंदगी की सबसे बड़ी गलती’ कह सकते हैं, लेकिन वह खुद इस रिश्ते से ‘इससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकतीं’. फाइल फोटो.

जया बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जो बेबाकी से अपनी बातों को रखती हैं. इवेंट हो या पैपराजी से नाराजगी… वह कोई भी बात मन में नहीं रखती और बेहिचक अपनी बातों रख देती हैं. फोटो साभार- @PTI

शादी के बाद जया की जिंदगी में वो दौर आया, जो अक्सर महिलाएं सहन नहीं कर पाती हैं. रेखा संग अमिताभ बच्चन का अफेयर, इंडस्ट्री का गॉसिप और उन गॉसिप्स पर मीडिया की बातों ने जया के दिल को कई बाल छलनी किया. ऐसे मुश्किल दौर में जया बच्चन ने हार नहीं मानी और अपने प्यार के लिए वो सब किया, जिसकी उम्मीद और के दौर में कम होती है. फाइल फोटो.
Add as Preferred Source on Google

इस बातचीत में उन्होंने शादी पर अपने व्यावहारिक नजरिए को साझा किया. जब पूछा गया कि क्या अमिताभ भी उनके विचार शेयर करते हैं तो जया ने जवाब दिया, ‘मैंने उनसे यह नहीं पूछा. वो कह सकते हैं कि ‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’… लेकिन मैं वह सुनना नहीं चाहती.’ फाइल फोटो.

जया बच्चन ने कहा कि उनकी अपनी शादी भी ‘गैर-कानूनी’ तरीके से शुरू हुई थी. उन्होंने बताया- ‘हमने तो रजिस्टर पर साइन तक नहीं किए थे. पता नहीं कितने साल बाद पता चला कि साइन करना जरूरी है, तब जाकर साइन किया. मतलब हम अवैध रूप से रह रहे थे.’ फाइल फोटो.

हालांकि, जया ने माना कि अमिताभ के साथ उनका प्यार ‘लव एट फर्स्ट साइट’ था. जब उनसे पूछा गया कि आपको कब लगा कि आप उनसे प्यार करने लगीं, तो उन्होंने कहा, ‘पुराने घाव क्यों खोद रहे हो? मैं पिछले 52 साल से एक ही आदमी के साथ हूं. इससे ज्यादा प्यार मैं किसी को नहीं कर सकती.’ फाइल फोटो.

जया बच्चन ने अपनी नाती नव्या नेवेली नंदा के संदर्भ में कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि नव्या जल्दी शादी करे.’ उन्होंने शादी को एक पुरानी सोच बताते हुए कहा कि आज के युवा स्मार्ट हैं और उनके लिए जीवन का अर्थ केवल कानूनी बंधन नहीं है. जया ने कहा, ‘शादी दिल्ली का लड्डू है खाओ तो मुश्किल, न खाओ तो मुश्किल. जिंदगी का आनंद लो, पेन-कागज की जरूरत नहीं.’ फाइल फोटो.

आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात 1971 में फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी. अमिताभ को जया से सच्चा प्यार ‘पहली नजर में’ में ही हो गया था और साल 1972 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए श्वेता और अभिषेक . फाइल फोटो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 02, 2025, 08:51 IST
homeentertainment
’52 साल से 1 ही के साथ हूं और नहीं कर सकती’, अमिताभ के लिए ‘शादी सबसे गलती’!



