मैंने IPL का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलियन बैटर से निपटने का तरीका ढूंढ़ लिया है… भारतीय बॉलर का खुलासा
चेन्नई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी तो कई दिग्गजों के बीच दिलचस्प मुकाबला भी देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क, विराट कोहली बनाम पैट कमिंस… ऐसी ही दिलचस्प लड़ाई रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के बीच दिख सकती है. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इसके लिए तैयार हैं. अश्विन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ से निपटने के तरीके खोज लिए हैं.
आर अश्विन और स्टीव स्मिथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ समय बिता चुके हैं. इससे अश्विन को स्मिथ की ‘रणनीति को समझने’ में मदद मिली. अश्विन ने ‘7क्रिकेट’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है. तेज गेंदबाजी खेलने की उनकी शैली भी थोड़ी अलग, पर असरदार है.’
रोहित को हार मंजूर, गंभीर को WTC की चिंता नहीं… टीम इंडिया में चल क्या रहा है? कहीं दिशा भटक तो नहीं…
ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाला पेसर बना नंबर-1, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को मिली खुशखबरी
अश्विन ने कहा, ‘स्पिन के मामले में वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था और हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं. जब वह दिल्ली कैपिटल्स में रहा, आरपीएसजी में रहा, वे सभी नेट सत्र जो मैंने उसके साथ बिताए उससे मुझे यह समझ में आया कि वह कैसे तैयारी करता है और उसे क्या पसंद है और क्या नहीं.’
स्मिथ को सबसे पहले भारत के 2013-14 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने इस खिलाड़ी की तारीफ की. स्मिथ ने अश्विन का सामना करते हुए 570 गेंदों में 348 रन बनाए हैं. अश्विन सिर्फ तीन बार स्मिथ को आउट कर पाए हैं.
अश्विन ने कहा, ‘वह बहुत सोचने वाला क्रिकेटर भी है. वह हर समय आपसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है. उसके पास अभ्यास करने और मैदान में आपका सामना करने के अनोखे तरीके हैं. कभी-कभी एक गेंदबाज के तौर पर जब आप बल्लेबाज को उसकी प्रक्रिया से गुजरते हुए देखते हैं तो आप पहचान लेते हैं कि कमी कहां है.’ भारतीय स्पिनर ने कहा, ‘बहुत बाद में जब मुझे लगता है कि मैंने समझ लिया है कि वह क्या करता है या कैसे बल्लेबाजी करता है तो मैं उससे आगे निकल जाता हूं. ’ अश्विन 38 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे अनिल कुंबले (49) और कपिल देव (51) हैं. (इनपुट पीटीआई)
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:58 IST