‘मुझे श्याम बाबा से कुछ कहना है, वह मेरी सुनता ही नहीं..!’ कहते हुए मंदिर के तोरण द्वारा पर चढ़ गया भक्त, फिर

Last Updated:April 26, 2025, 11:56 IST
Khatushyam temple: खाटूश्याम जी मंदिर के तोरण द्वार पर नशे में धुत युवक विकास कुमार जाट ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारकर गिरफ्तार किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया …और पढ़ेंX
तोरण द्वार पर चढ़ा विकास कुमार जाट
हाइलाइट्स
नशे में धुत युवक ने खाटूश्याम जी के तोरण द्वार पर चढ़कर ड्रामा किया.पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारकर गिरफ्तार किया.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर के तोरण द्वार पर एक युवक द्वारा चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार युवक नशे में धुत था. पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत से नीचे उतारकर शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि तोरण द्वार पर चढ़ने वाले युवक का नाम विकास कुमार जाट (21) पुत्र सुरेश कुमार है. वह, चूरू जिले के सिधमुख थाना इलाके का रहने वाला है.
आपको बता दें कि खाटूश्याम जी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले तोरण द्वार के ऊपर जाने के लिए कोई सीढ़ियां नहीं है. लेकिन, फिर भी नशे में धुत युवक ऊपर चढ़ गया. युवक के द्वार पर चढते हुए देख वहां खड़े श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. द्वार पर चढ़ा युवक तेज चिल्लाते हुए बोलने लगा ‘मुझे श्याम बाबा से कुछ कहना है, वह मेरी सुनता ही नहीं, बाबा मेरी सुन लो.’ इसके अलावा कई देर तक युवक जय श्री श्याम के जयकारे लगाता रहा. इस दौरान नीचे खड़े श्याम श्रद्धालु भी युवक का वीडियो बनाते रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पालिका की बिजली की क्रेन बुलाकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारकर शांति भंग में गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक का मेडिकल भी कराया जिसमें वह नशा किया हुआ पाया गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरलनशे की हालत में तोरणद्वार पर चढ़े चूरू जिले के विकास जाट का वहां खड़े श्याम भक्तों व लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो अब खूब वायरल हो रहा है. भक्तों ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर खूब अपलोड किया है. इसमें भक्त भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में स्थित तोरण द्वार श्याम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. यह श्याम भक्तों का सेल्फी पॉइंट है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 11:56 IST
homerajasthan
‘मुझे बाबा से कुछ कहना है, वह मेरी सुनता ही नहीं..!’ द्वारा पर चढ़ गया भक्त