‘मैं धर्मेंद्र से प्यार करती हूं…’ हेमा मालिनी के सामने हीरोइन ने किया प्यार का इजहार, बनना चाहती थी ‘शोले’ की बसंती

Last Updated:October 23, 2025, 20:40 IST
Dharmendra Co-Star Love Confession: हेमा मालिनी फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर धर्मेंद्र ने मिली थीं. उन्हें धर्मेंद्र में अपना सपनों का राजकुमार नजर आया, हालांकि वह इकलौती हीरोइन नहीं थीं जिसे धर्मेंद्र से प्यार हुआ था. एक बड़ी एक्ट्रेस ने हेमा मालिनी के सामने ही धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. उन्हें अफसोस रहा कि वे फिल्म ‘शोले’ में बसंती का किरदार नहीं निभा पाईं.
नई दिल्ली: हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का नाम मीना कुमारी के साथ जुड़ा था. उनकी मशहूर कोस्टार भी उन पर फिदा थीं. उन्होंने एक बार हेमा मालिनी के सामने ही धर्मेंद्र के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था.

हम जया बच्चन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र के प्रति अपने प्यार का इजहार तब किया, जब वह टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी के साथ पहुंची थीं. (फोटो साभार: Instagram)

धर्मेंद्र के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए जया बच्चन ने उन्हें ग्रीक गॉड कहा था. धर्मेंद्र और जया बच्चन ने साथ में कुछ फिल्में की हैं, जिसमें उनकी केमिस्ट्री शानदार दिखी. (फोटो साभार: Instagram)

जया बच्चन ने कहा था, ‘मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था, क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी. जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं.’ (फोटो साभार: Instagram)

जया बच्चन ने आगे कहा, ‘वह एक शानदार दिखने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने सफेद पैंट और जूते पहने हुए थे और ग्रीक गॉड की तरह दिख रहे थे.’ (फोटो साभार: Instagram)

जया बच्चन और धर्मेंद्र 1971 की फिल्म ‘गुड्डी’ में नजर आए थे. उन्होंने एक 16 साल की मासूम लड़की ‘गुड्डी’ का किरदार निभाया था, जो अपने स्क्रीन आइडल धर्मेंद्र से प्यार करती थी, जो फिल्म में ‘धर्मेंद्र’ के रूप में नजर आए थे. (फोटो साभार: Instagram)

जया बच्चन और धर्मेंद्र सालों बाद करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए फिर से एक-साथ आए. (फोटो साभार: Instagram)

धर्मेंद्र ने एक बार खुलासा किया कि वह जया बच्चन के साथ बहुत स्पेशल रिश्ता शेयर करते हैं, जो हमेशा उनकी ‘गुड्डी’ रहेंगी. (फोटो साभार: Instagram)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 20:40 IST
homeentertainment
‘धर्मेंद्र से प्यार करती हूं…’ हेमा मालिनी के सामने जब हीरोइन ने जताया प्यार



