I Love You: ‘तेरे बिना जी नहीं सकता’, लिखकर युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, देखकर सहम गए लोग
हाइलाइट्स
डूंगरपुर के कोतवाली इलाके की घटना
युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है
डूंगरपुर. आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में आत्महत्या (Suicide) का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पेड़ के सहारे फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें एक लड़की के नाम साथ लिखा था कि ‘आई लव यू’, तेरे बिना मैं जी नहीं सकता. युवक का शव पेड़ पर लटके देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं युवक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर कोतवाली थानाप्रभारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को सुबह सूचना मिली थी कि शहर के गोकुलपुरा में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर युवक की पहचान भाटपुर निवासी गणेश कटारा के रूप में हुई. शव के पास में ही बीयर की बोतलें भी पड़ी हुई थी. उसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी दी. सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे.
मल्टीपल लव अफेयर का शक: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, जंगल में गाड़ा शव, ढाई माह बाद मिला कंकाल
आपके शहर से (डूंगरपुर)
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों के आने पर पुलिस ने जब मृतक युवक की जेब की तलाशी ली तो उसमें सुसाइड नोट और एक लड़की का आधार कार्ड मिला. सुसाइड नोट में लड़की के नाम के आगे लिखा था ‘आई लव यू’, तेरे बिना नहीं जी सकता इसलिए मर रहा हूं. युवक की जेब से मिले कागज पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. बाद में पुलिस ने परिजनों की मदद से पेड़ से लटके मिले शव को नीचे उतरवाया. इस दौरान वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई.
Jaipur: SMS अस्पताल में गंदी हरकत, फर्जी डॉक्टर बनकर आया मनचला, भर्ती 20 साल की युवती से की छेड़छाड़
पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है
शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की आशंका के बाद पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल के अलावा भी अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है. युवक का बैकग्राउंड भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 11:37 IST