मैं वहां न रहूं, लेकिन… भारत को लेकर क्या था रतन टाटा का ख्वाब? सब बताकर गए…

नई दिल्ली: टाटा समूह के चेयरमैन और देश के वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा का निधन बुधवार रात को हो गया. 86 साल की उम्र में देश और दुनिया को अलविदा कहने वाले रतन टाटा को खराब स्वास्थ्य के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती ते. दो दिन पहले ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने X पर अपने पोस्ट में खुद को स्वस्थ बताया था. लेकिन होनी को टाल सकता है. वह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके अब इस दुनिया में नहीं होने के बाद उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इन्हीं वीडियो में एक ऐसा वीडियो है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वह अपनी बात कह रहे हैं. वीडियो में रतन टाटा आने वाले सालों में भारत कैसा होगा यह बता रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वह अपना सपना बता रहे हों. वह वीडियो में कहते हैं ‘मेरा सपना है कि भारत हमेशा आगे बढ़ता रहे. भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरे और ऐसा देश बने जहां सबके लिए बराबर मौका हो.’
हो सकता है कि मैं वहां न रहूं,लेकिन भारत के लिए मेरा सपना एक दिन सच होगा।
▪️ रत्न टाटारत्न टाटा को विन्रम श्रद्धांजलि #RatanTata #BharatRatan #TataMotors #रत्न_टाटा#tata #omshanti #rip pic.twitter.com/iHu6ZI1TOW
— Apni Hindi (@apni_hindi) October 9, 2024