‘मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि…’, वायरल एमएमएस पर पायल गेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, सच का खुलासा करते हुए रोया दुखड़ा

Last Updated:December 18, 2025, 07:05 IST
Payal Gaming On Viral MMS Video: मशहूर यूट्यूबर पायल गेमिंग इन दिनों एक वायरल एमएमएस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. अब उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल क्लिप में दिख रही लड़की कोई और है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे काम करने वालों की कड़ी आलोचना भी की है
ख़बरें फटाफट
वायरल एमएमएस पर पायल गेमिंग ने जारी किया अपना बयान.
नई दिल्ली. फेमस यूट्यूबर पायल गेमिंग एक एमएमएस वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने रहा है और यह दावा किया गया कि उसमें दिख रही लड़की वही हैं. यह क्लिप एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुई, जहां कई यूजर्स ने बिना किसी पुष्टि के पायल गेमिंग का नाम जोड़ दिया. हालांकि, फैंस पायल गेमिंग के सपोर्ट में उतर गए हैं. कई लोगों ने जोर देकर कहा कि वीडियो असली नहीं है और यह एआई-जनरेटेड वीडियो है. इस बीच वायरल एमएमएस वीडियो पर पायल गेमिंग ने चुप्पी तोड़ी है.
पायल गेमिंग ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इतनी निजी और दुखदायी बात पर पब्लिकली बोलना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन ऐसा कंटेंट वायरल किया गया है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे एक वीडियो के साथ मेरा नाम और मेरी तस्वीर जोड़ी जा रही है. मैं यह बात बिल्कुल साफ और बिना किसी भ्रम के कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में दिख रही लड़की मैं नही हूं और उसका मेरी जिंदगी, मेरे फैसलों या मेरी पहचान से कोई लेना-देना नहीं है.’
View this post on Instagram



