मैंने इस साल तीन टी20 फाइनल खेला…छलका स्टार बैटर का दर्द, कहा- बहुत थक गया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को फाइनल में मिली हार ने टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को गहरा धक्का दिया. उन्होंने कहा कि वो इस साल तीन टी20 फाइनल खेल चुके हैं और मानसिक तौर पर बेहद थके हुए थे इसी वजह से कैरेबियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला लिया.
टी20 विश्व कप फाइनल में हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के 15वें ओवर में चौके-छक्के मारकर हार का डर पैदा कर दिया. इस ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का पीछा करते हुए 30 बॉल पर 30 रन की जरूरत रह गई थी. टीम को अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने की उम्मीद थी लेकिन क्लासेन 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए. यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और टीम 7 रन से फाइनल हार गई. इस दिल तोड़ने वाली हार के महीनों बाद क्लासेन ने ‘बर्न आउट’ और ‘मानसिक रूप से थका हुआ’ महसूस करने की बात याद की.
27 गेंदों में 52 रन और पांच छक्के लगाने के कुछ दिनों बाद क्लासेन के पास मानसिक आघात से उबरने का ज्यादा समय नहीं था. वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC) फ्रेंचाइजी सिएटल ऑर्कास के कप्तान थे. 33 साल के क्लासेन ने कहा कि 2024 उनके लिए कठिन साल था क्योंकि उन्होंने तीन टी20 फाइनल खेले और हारे.
उन्होंने रैपोर्ट अखबार से बात करते हुए कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं थोड़ा बर्न आउट महसूस कर रहा था क्योंकि मैंने पांच दिन बाद ही खेला. मैंने इस साल तीन टी20 फाइनल खेले – डर्बन सुपर जायंट्स [SA20], सनराइजर्स हैदराबाद [IPL] और दक्षिण अफ्रीका के लिए [तीनों हार गए]। मानसिक रूप से मैं बहुत थका हुआ था.’
क्लासेन अपनी फॉर्म जारी नहीं रख सके और MLC 2024 में छह पारियों में केवल 97 रन बना सके. सिएटल ऑर्कास के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, क्लासेन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 को छोड़ने का फैसला किया. उन्हें पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ सेंट लूसिया किंग्स में शामिल होना था. “मैंने पहले ही उनके लिए खेलने की प्रतिबद्धता जताई थी, और बाद में समझाया कि मैं मानसिक रूप से थका हुआ था, और उन्होंने इसे समझा.’
Tags: Caribbean premier league, Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 16:07 IST