जसप्रीत बुमराह को अपने कंपटीटर के रूप में देखता हूं… पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा बयान

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 15 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने आई. राजस्थान रॉयल्स को यहां हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने राजस्थान के बैटर्स को आउट कर जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन ली है. वह अब इस आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.
मैच के बाद हर्षल ने जसप्रीत बुमराह के लिए कहा है कि वह उन्हें अपने कंपटीटर के रूप में देख रहे हैं. हर्षल ने कहा,” जसप्रीत बुमराह ऐसे बॉलर हैं जिनको मैं हमेसा अपने कंपटीटर के रूप में देखता हूं. मैं हमेशा उनके जैसा अच्छा बनने की इच्छा रखता हूं. मेरे लिए यह काफी अच्छा है कि हम पर्पल कैप कॉन्टेस्ट की रेस में हैं.”
IPL खेल रहे इंग्लिश प्लेयर्स पर भड़के इरफान पठान, कहा- खेलने मत आओ या फिर…
बता दें कि हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट झटके. उन्होंने राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले रियान पराग और इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवान फरेरा का विकेट चटकाया. 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए हर्षल ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. अब उनके नाम इस आईपीएल में कुल 22 विकेट हो चुके हैं. इसी के साथ वह पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम कुल 20 विकेट हैं.
टॉप 5 की बात करें तो तीसरे स्थान पर वरुण चक्रवर्ती, चौथे पर मुकेश कुमार और पांचवे स्थान पर अर्शदीप सिंह हैं. तीनों ने अब तक क्रमश: 18, 17 और 17 विकेट लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती की केकेआर और मुकेश कुमार की दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में जीवित है. दिल्ली की टीम क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं इसका रिजल्ट चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होने वाले मुकाबले के बाद पता चल जाएगा. दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है.
Tags: Harshal Patel, Jasprit Bumrah, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 13:00 IST