मुझे मैच खत्म कर के आना चाहिए था… कप्तान ने जड़े लगातार 6 छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

Last Updated:May 04, 2025, 23:39 IST
रियान पराग 5 रन से आईपीएल का अपना पहला शतक चूक गए. इसके अलावा उनकी टीम यह मैच हार गई. केकेआर के खिलाफ हार के बाद पराग बेहद दुखी थे. उन्होंने कहा कि शायद मैंने अनुमान गलत लगाया. मुझे मैच को खत्म करके आना चाहिए थ…और पढ़ें
रियान पराग ने लगातार 6 छक्के जड़े.
नई दिल्ली. रियान पराग की 95 रन की पारी बेकार हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर हार मिली. इस हार से पराग बेहद निराश हो गए. उन्होंने मैच को अपनी ओर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ताबड़तोड़ लगातार 6 छक्के जड़ने के बावजूद उन्हें कायमयाबी नहीं मिली.आखिरी गेंद पर एक रन से हार के बाद पराग ने इस बात पर निराशा जताई की वह अपने मैच को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाए. राजस्थान 12 मैचों में 9 हार के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है.उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई है.
मैच हारने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) का दर्द छलक उठा.उन्होंने कह, ‘मैं खुद के आउट होने से बहुत दुखी था. शायद मेरी तरफ से यह गलत अनुमान था, मुझे मैच को खत्म कर के आना चाहिये था. मुझे लगता है कि हमें आखिरी छह ओवरों में बेहतर विकल्प मिल सकते थे. यह एक ऐसा मैदान है जहां छक्के लगते हैं, इसलिए मुझे पता था कि अगर मैं रुका रहा तो मेरे पास बाउंड्री लगाने का मौका होगा.’
पंजाब किंग्स को मिली 7वीं जीत, 15 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंची, आयुष बडोनी की धुआंधार पारी बेकार
आंद्रे रसेल की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की 95 रन की शानदारी पारी पर भारी पड़ी. जिससे मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक रन की रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. जमैका के इस 37 साल के खिलाड़ी ने अपने शुरुआती नौ गेंद में सिर्फ दो रन बनाए थे लेकिन इसके बाद छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाए. उनकी छह छक्के और चार चौकों जड़ित नाबाद पारी से केकेआर ने आखिर पांच ओवरों में 85 रन जोड़े.
केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग चरण के अपने सभी मैच जीतने होंगे और टीम ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 206 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ ओवर में 71 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन कप्तान पराग ने 45 गेंदों में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से अपनी पारी में टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के गेंदबाजी में चतुराई से परिवर्तनों ने यह सुनिश्चित किया कि पराग अपने पहले शतक से पांच रन दूर रहे.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
मुझे मैच खत्म कर के आना चाहिए था… हार के बाद कप्तान का छलक उठा दर्द