मैं दिल्ली का लड़का… मेंटॉर बनते ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का देखने लगा सपना, दिल्ली वालों से किया वादा

Last Updated:February 27, 2025, 21:48 IST
दिल्ली कैपिटल्स के नए मेंटॉर केविन पीटरसन ने दिल्ली वालों से वादा किया है कि इस बार उनकी टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगी. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पीटरसन को गुरुवार को मेंटॉर नियुक्त किया. मेंटॉर बनने के बाद …और पढ़ें
केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर बनने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन की दिल्ली कैपिटल्स टीम में एंट्री हुई है. पीटरसन को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना मेंटॉर बनाया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने मेंटॉर बनने के बाद खुशी जताते हुए टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने की उम्मीद जताई है. पीटरसन ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया. दिल्ली कैपिटल्स अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. टीम फाइनल में पहुंची जरूर है लेकिन ट्रॉफी से दूर रही है. आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी जो 17 साल से चला आ रहा है.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक्स पर लिखा, ‘ मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली अपने घर लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं. क्या 2025 वह साल होगा जब हम आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे? ऐसा करने के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं!’ 44 वर्षीय केविन पीटरसन हेड कोच हेमांग बदानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स में मिलकर काम करेंगे.
1 नहीं 3 ‘लड़ाई’…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं भारत- पाकिस्तान, कब और कहां होगी टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स से रिकी पोंटिंग के अलग होने के बाद फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के बाद कोचिंग ढांचे में बड़ा बदलाव किया है. हेमांग बदानी ऑक्शन प्रोसेस का भी हिस्सा थे क्योंकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने पिछले साल मेगा नीलामी में कुछ स्मार्ट मूव करते हुए खिलाड़ियों को खरीदने में बड़ी निभाई थी. आईपीएल में पीटरसन पहली बार कोचिंग रोल में नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में बतौर खिलाड़ी इस लीग में खेला था. दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक के रूप में वेणुगोपाल राव और मुनाफ पटेल बॉलिंग कोच के रोल में होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनने की रेस में अक्षर पटेल, फाफ डु प्लेसी और केएल राहुल का नाम सबसे आगे है. अक्षर और राहुल पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती है. दोनों का हालिया फॉर्म शानदार है. अक्षर जहां टीम इंडिया में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचा रहे हैं वहीं केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में कमाल कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 21:48 IST
homecricket
मैं दिल्ली का लड़का… मेंटॉर बनते ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का देखने लगा सपना