‘मुझे तो दोबारा…’ मां बनी पत्नी से अजीब डिमांड करने लगा पति, बीवी ने जताई मजबूरी, फिर जो हुआ, सहम गए पड़ोसी – Husband wanted to marry second time seeking permission from wife kill better half in Sonipat Haryana police got surprised to know reason

Last Updated:April 04, 2025, 19:53 IST
Sonipat News : सोनीपत के गोहाना के गांव भैंसवान में सीटावली निवासी साहिल ने अपनी पत्नी निशा की हत्या कर दी. शुरुआती पूछताछ में जो खुलासा हुआ है, उसके बाद सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई. साहिल दूसरी शादी करना …और पढ़ें
Haryana News : सोनीपत में दूसरी शादी करने के लिए पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
सोनीपत. सोनीपत की गोहाना सदर पुलिस में अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ है, वह बेहद हैरान कर देने वाला है. खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल दूसरी शादी करना चाहता था, इसीलिए उसने अपनी पत्नी निशा की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. आज के दौर में पति-पत्नी का संबंध कमजोर होता जा रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं से विवाद के बाद हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. बुधवार की देर रात सोनीपत के गोहाना के गांव भैंसवान से ऐसा ही मामला सामने आया. गांव सीटावली निवासी साहिल ने अपनी पत्नी निशा की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया था कि घरेलू झगड़े को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ है, उसके बाद सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई. खुलासा हुआ है कि साहिल दूसरी शादी करना चाहता था. इसी दूसरी शादी को लेकर साहिल और निशा में झगड़ा रहता था. दूसरी शादी करने के लिए ही साहिल ने निशा को ठिकाने लगा दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी.
नखरे दिखाती सरकारी स्कूल पहुंची लेडी टीचर, 15 साल से कर रही थी जॉब, एक झटके में चली गई नौकरी
गोहाना एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पत्नी की हत्या करने वाले पति साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साहिल ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह दूसरी शादी करना चाहता था, इसीलिए झगड़ा रहता था. अभी तक किसी अवैध संबंध का कोई मामला सामने नहीं आया है. शादी के लिए ही विवाद हुआ था.’
फुल स्पीड में ट्रैक्टर दौड़ा रहा था ड्राइवर, SP ने रुकवाया, बोले – ‘भैया! ड्राइविंग लाइसेंस कहां है?, फिर जो हुआ…
परिजनों के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली निशा की शादी 17 फरवरी 2024 को गांव भैंसवान खुर्द के साहिल के साथ हुई थी. दो महीने पहले ही निशा ने बेटे को जन्म दिया था. साहिल दिहाड़ी मजदूरी था. पत्नी और बेटे के साथ अपने परिवार से अलग रहता था. निशा की सास ने बताया कि साहिल बुधवार रात 12 बजे मेरे पास आया था. बोला कि मैंने अपनी पत्नी निशा की हत्या कर दी है. फौरन भागती हुई उनके घर पहुंची तो देखा कि निशा की लाश पड़ी हुई है. हम उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी में सामने आया कि दंपती के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. साहिल शराब भी पीता था. देर रात पत्नी को खाना बनाने के लिए कहता था.
Location :
Sonipat,Haryana
First Published :
April 04, 2025, 19:44 IST
homenation
पत्नी से अजीब डिमांड करने लगा पति, बीवी ने जताई मजबूरी, फिर जो हुआ…