‘मैं कसम खाती हूं…’ ऋषभ टंडन की मौत से टूटीं पत्नी ओलेस्या, पति की खातिर ली प्रतिज्ञा, शेयर किया भावुक पोस्ट

Last Updated:October 23, 2025, 10:04 IST
सिंगर ऋषभ टंडन का 22 अक्टूबर को दिल्ली में 35 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत से पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा टूट गई हैं. पति के अचानक चले जाने से ओलेस्या सदमे में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर अपने पति की खातिर एक प्रतिज्ञा ले ली है.
ख़बरें फटाफट
ऋषभ की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट.
नई दिल्ली. सिंगर ऋषभ टंडन का 22 अक्टूबर को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. वो महज 35 साल के थे और कम उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. ऋषभ टंडन अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं. वो अपनी फैमिली से मिलने दिल्ली आए थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. सिंगर के गुजर जाने के बाद उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार की जानकारी साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
रूसी मॉडल और एक्ट्रेस ओलेस्या से ऋषभ टंडन की मुलाकात साल 2019 में हुई थी. कपल उज्जेकिस्तान में मिला था और यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और फिर वो शादी के बंधन में बंध गए थे. पति के गुजर जाने के बाद ओलेस्या ने इंस्टाग्राम पर उनकी जिंदादिली को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जो फैंस की आंखें नम कर रहा है.
पोस्ट
View this post on Instagram



