‘मैंने तुम्हें 1 शर्मिली लड़की…’ अक्षय कुमार ने की भांजी सिमर भाटिया की तारीफ, ‘इक्कीस’ के लिए दिया आशीर्वाद

Last Updated:December 03, 2025, 23:56 IST
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से डेब्यू कर रही हैं, जिसमें अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं. फिल्म अरुण खेत्रपाल की कहानी है. अक्षय ने फिल्म की रिलीज से पहले सिमर की तारीफ की और उन्हें चमकते रहने का आशीर्वाद दिया.
ख़बरें फटाफट
अक्षय कुमार ने भांजी सिमर भाटिया की फिल्म का प्रमोशन किया.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मनोरंजन जगत में अपनी काबिलियत के दम पर आज भी राज कर रहे हैं. अब फिल्म ‘इक्कीस’ से उनकी भांजी सिमर भाटिया डेब्यू करने जा रही हैं. बुधवार को अपनी भांजी पर गर्व करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर सिमर की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “जब तुम्हें मैंने अपनी गोद में एक नन्हें बच्चे की तरह पकड़ा था और अब तुम्हें मनोरंजन जगत में कदम रखते देख रहा हूं, जिंदगी सच में एक पूरा चक्कर लगा चुकी है.”
अक्षय कुमार ने आगे लिखा, “सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मिली लड़की से लेकर आत्मविश्वास से भरी लड़की बनते हुए देखा है. मुझे पता है कि तुम्हारे लिए ये सफर आसान नहीं होगा.” अक्षय ने सिमर पर विश्वास करते हुए कहा कि यह सफर भले ही आसान नहीं होगा, लेकिन सिमर यह कर लेंगी और हमेशा परिवार की पहचान बनेंगी.
अक्षय कुमार ने आगे लिखा, “हम भाटिया का एक आसान नियम है कि काम करो, तो दिल से करो और बस ऊपर वाले का जादू देखो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. दुनिया अब सिमर भाटिया को जानेगी, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक स्टार रही हो. जाओ, चमक जाओ. जय महादेव.”
अक्षय कुमार का पोस्ट.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बनी ‘इक्कीस’
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में सिमर अगस्त्य नंदा की प्रेमिका की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने मिलकर किया है. फिल्म में अगस्त्य और सिमर के अलावा, स्वर्गीय धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. बुधवार को फिल्म का रोमांटिक गाना ‘सितारे’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
‘इक्कीस’ कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहादत देने वाले परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल. खेत्रपाल के किरदार में दिखेंगे. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 03, 2025, 23:56 IST
homeentertainment
‘मैंने तुम्हें 1 शर्मिली…’ अक्षय ने ‘इक्कीस’ के लिए दिया भांजी को आशीर्वाद



