Entertainment
‘मैंने उनसे भागता रहता था’, शम्मी कपूर का बेटा RK को करता था ‘अवॉइड’, परिवार की विरासत से छुड़ाना चाहता था पीछा

नई दिल्ली. 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा देने वाले राज कपूर का 100वां जन्मदिन था. राज कपूर के परिवार ने उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मनाया. दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर के 100वें जन्मदिन पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की. इस खास मौके पर कपूर खानदान के एक बेटे ने खुलासा किया कि वो अपने परिवार और उनकी विरासत से कई साल तक भागते थे. ये और कोई नहीं बल्कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया के सबसे नामी परिवार से होने के बावजूद अपनी अलग रह चुनी.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:49 IST