Entertainment
‘ड्राइंग रूम डॉल नहीं, मैं एक पत्नी चाहता था…’ जब बिखरे रिश्ते से टूट गए थे राजेश खन्ना, नहीं सोचा था ‘वो’ धोखा देगी

06
उन्होंने आगे कहा कि वो दुखी रहने लगी, वो खुद को अनदेखा महसूस करने लगी, उसने कहानियों पर भरोसा करना शुरू कर दिया, वो सुबह से रात तक पत्ते खेलने लगी. वो कहती थी उसे मेरे प्रोड्यूसरों, मेरे निर्देशकों, मेरे को-स्टार्स से नफरत है. आज वो खुद उन सभी के साथ काम कर रही है. राजेश खन्ना ने माना कि वो कठोर और थोड़ा मतलबी थे. उन्होंने कहा मैं थोड़ा कठोर और मतलबी जरूर था, लेकिन मैं चाहता था कि वो अपने वादे का सम्मान करती.