‘मैं रो रही थी..’ फेमस क्रिकेटर से बिना शादी के प्रेग्नेंट थी ये 65 साल की हीरोइन, इस हीरो ने किया प्रपोज, लेकिन..

Last Updated:May 04, 2025, 20:58 IST
सतीश कौशिक ने एक बार एक नीना गुप्ता को प्रपोज किया था जो बिना शादी के किसी और के बच्चे की मां बनने वाली थी. फिर भी निर्देशक और अभिनेता ने दया भाव दिखाकर उस हीरोइन से शादी का प्रस्ताव रखा था.
हाइलाइट्स
नीना का वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर Vivian Richards से लंबे वक्त तक अफेयर रहादोनों के प्यार की निशानी हैं मसाबा गुप्ता जो कि एक फैशन डिजाइनर हैंसतीष कौशिक से नीना गुप्ता का दोस्ताना संबंध था
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की 2023 में अचानक मौत ने उनके प्रशंसकों और दोस्तों को स्तब्ध और दुखी कर दिया था. उनकी करीबी दोस्त और को-स्टार नीना गुप्ता उन्हें तब से जानती थीं जब वे 1975 में एक साथ कॉलेज में थे. अपनी पुस्तक ‘सच कहूं तो: एन ऑटोबायोग्राफी’ में, अभिनेत्री ने कौशिक के साथ अपने स्पेशल बॉन्डिंग का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने टफ मोमेंट में उनका साथ दिया.
नीना गुप्ता का थ्रोबैक वीडियो वायरलअब नीना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 1989 के एक पल को याद किया जब उनकी शादी नहीं हुई थी और बिना वेडिंग के प्रेग्नेंट थीं. और उस दौरान सतीश ने उनसे शादी के लिए प्रपोजल दिया था. क्लिप में, अभिनेत्री ने साझा किया, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो मैं बहुत टेंशन में थी क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी काफी कॉम्प्लिकेटिड थी. यह बहुत कंट्रोवर्सियल था, इसलिए वो मेरे घर आया. इसलिए, मैं बहुत टेंशन में थी और मैं रो रही थी, मैंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा.’ बता दें कि अभिनेत्री वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर Vivian Richards के बच्चे की मां बनने वाली थीं लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई थी.
कौशिक के सहायक इरादेएक पुराने इंटरव्यू में, कौशिक ने साझा किया कि उनका इरादा बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई नीना गुप्ता का समर्थन करना था और यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें मुश्किल समय का सामना अकेले न करना पड़े. कौशिक के निधन के बाद, डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा ने कौशिक और खेर के साथ अपनी मां की एक पुरानी यादों को ताजा करने वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने बिना किसी कैप्शन के छोड़ दिया.
सतीष कौशिक की मौत के बाद मसाबा ने किया था शक्रियाबाद में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जाने भी दो यारो’ से नीना, कौशिक और कपूर की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा था, ‘RIP, कौशिक अंकल. आपने मां को सबसे बड़ा तोहफा दिया… इतने सालों में आपकी दयालुता को हम याद करेंगे.’ सतीश कौशिक का परिवार सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका कौशिक हैं. इस जोड़े की शादी साल 1985 में हुई थी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई थी ये 65 साल की हीरोइन, तभी इस हीरो ने किया प्रपोज