‘मैं किरदार में डूब गया था…’, सेट पर बेहोश हुए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हॉस्पिटल में बड़बड़ाने लगे थे डायलॉग्स

Last Updated:May 13, 2025, 17:50 IST
Nawazuddin Siddiqui On Characters: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग और और फिल्मों में निभाए कई किरदारों जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कैरेक्टर्स के पीछे की मेहनत का खुलासा किया. नवाजुद्दीन ने बत…और पढ़ें
‘रात अकेली है 2’ फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
हाइलाइट्स
नवाजुद्दीन सिद्दीकी सेट पर बेहोश हो गए थे.अस्पताल में भी ‘साइको रमन’ के डायलॉग्स बोलते रहे.’रात अकेली है 2′ में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने शानदार करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. सिल्वर स्क्रीन पर वह अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. लोग उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने हैं. वैसे किरदारों को निभाना जितना आसान दिखता है, असल में उन्हें असली दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग प्रोसेस और किरदारों के लिए की जाने वाली मेहनत के बारे में खुलकर बात की.
यूट्यूब चैनल जस्ट टू फिल्मी से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ में तैमूर का किरदार निभाने के लिए उन्हें लंगड़ाना पड़ा. उन्होंने समझाया कि इस किरदार के लिए उन्हें क्या करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने तलाश में किरदार निभाने के लिए अपनी फिजिकैलिटी बदली. फिल्म में यह किरदार बहुत तेज है और वह लंगड़ाता है और जब वह बात करता है तो उसकी आंखें बड़ी हो जाती हैं. फिल्म में मैं एक शांत व्यक्ति हूं, लेकिन इस किरदार को निभाने के लिए मुझे ये चीजें लानी पड़ीं.’